Advertisement
ओरमांझी : विद्यालय से कंप्यूटर सहित सामान की चोरी
चोरों के निशाने पर प्रोजेक्ट उवि सदमा, एक वर्ष में तीसरी बार चोरी ओरमांझी : प्रोजेक्ट उवि सदमा में गुरुवार की रात ताला तोड़ कर कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, कैमरा सहित कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में प्रधानाध्यापक नारायण उरांव ने अज्ञात के विरुद्ध ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विगत […]
चोरों के निशाने पर प्रोजेक्ट उवि सदमा, एक वर्ष में तीसरी बार चोरी
ओरमांझी : प्रोजेक्ट उवि सदमा में गुरुवार की रात ताला तोड़ कर कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, कैमरा सहित कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में प्रधानाध्यापक नारायण उरांव ने अज्ञात के विरुद्ध ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विगत एक वर्ष में विद्यालय में चोरी की यह तीसरी घटना है. पुलिस ने खबर मिलते ही विद्यालय पहुंच कर मुआयना किया. कहा कि जल्द चोर पकड़े जायेंगे. 15 दिन पूर्व भी उक्त विद्यालय से कुछ दूर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सदमा का ताला तोड़कर चार सिलिंडर, बरतन व चावल चोरी कर ली गयी थी.
ग्रामीणों की बैठक में रात्रि प्रहरी नियुक्त करने की मांग : इधर, विद्यालय में लगातार चोरी की घटना को लेकर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरुण करमाली की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से रात्रि प्रहरी नियुक्त करने की मांग की गयी. बैठक में मुखिया गीता कच्छप व रमेश चंद्र उरांव, प्रधानाध्यापक नारायण उरांव, बाबूलाल महली, इंद्रदेव सिंह, संजीव महतो, उमा देवी, चैतू मुंडा, विशेश्वर तिर्की, सिकंदर महतो, भगत उरांव, सुनील उरांव, बिगु मुंडा व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement