10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली : युवक की धारदार हथियार से हत्या, कुएं में मिला शव

तीन दिन से घर से लापता था सुरेन पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी सिल्ली : मुरी ओपी थाना क्षेत्र के निमुआ निवासी सुरेन महतो की अपराधियों ने हत्या कर शव को गड़गाव में सड़क किनारे झाड़ियों के बीच स्थित कुएं में फेंक दिया था. गुरुवार को कुएं में शव देखे जाने […]

तीन दिन से घर से लापता था सुरेन
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी
सिल्ली : मुरी ओपी थाना क्षेत्र के निमुआ निवासी सुरेन महतो की अपराधियों ने हत्या कर शव को गड़गाव में सड़क किनारे झाड़ियों के बीच स्थित कुएं में फेंक दिया था.
गुरुवार को कुएं में शव देखे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के चेहरा, गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से की गयी है.
पुलिस के अनुसार सुरेन महतो (45 वर्ष) तीन दिन से घर से गायब था. परिजन उसे अपने स्तर से तलाश रहे थे. थाना में कोई सनहा दर्ज नहीं कराया गया था. पुलिस इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें