Advertisement
जमशेदपुर : कलीमुद्दीन ने सामी और कटकी से संबंध की एटीएस को दी जानकारी
जमशेदपुर : गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी कलीमुद्दीन ने एटीएस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. बुधवार को झारखंड एटीएस के अलावा खुफिया विभाग के अधिकारियों ने भी मौलाना कलीमुद्दीन से पूछताछ की है. उसने मोहम्मद कटकी और मोहम्मद सामी के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिस आधार पर अब एटीएस जांच में […]
जमशेदपुर : गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकी कलीमुद्दीन ने एटीएस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. बुधवार को झारखंड एटीएस के अलावा खुफिया विभाग के अधिकारियों ने भी मौलाना कलीमुद्दीन से पूछताछ की है.
उसने मोहम्मद कटकी और मोहम्मद सामी के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जिस आधार पर अब एटीएस जांच में जुट गई है. इसके अलावा रांची, रड़गांव, चतरा, कपाली, मानगो समेत शहर के अन्य जगहों पर रहने वाले उसके सहयोगी की भी जानकारी दी है. अब्दुल रहमान कटकी उसके घर अक्सर आता जाता रहता था.
उसने कई लोगों को पाकिस्तान भेजवाया, लेकिन खुद पाकिस्तान नहीं गया. पंजाब से सटे पाकिस्तान के इलाके और पीओके में भी कुछ लोगों को जेहादी ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है. एटीएस की टीम झारखंड के अलावा दूसरे प्रदेश में आतंकी संगठन से जुड़े लोगों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटा है. हालांकि मौलाना कलीमुद्दीन से जानकारी इकट्ठा करने के लिए एटीएस की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
बुधवार को पूछताछ के बीच में एटीएस की टीम कलीमुद्दीन को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची. एमजीएम में स्वास्थ्य जांच के बाद पुन: वापस ले गई. मालूम हो कि तीन वर्षों से फरार मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 12 क्राॅस रोड-2ए निवासी कलीमुद्दीन को पिछले दिनों झारखंड एटीएस ने टाटानगर स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था. मंगलवार को एटीएस ने मौलाना कलीमुद्दीन को कोर्ट से सात दिनों के रिमांड पर पूछताछ के लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement