रांची : वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी ने कहा है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प पर विचार करने की जरूरत है. इसको कैसे बाजार से कम किया जाये, इसके लिए योजना तैयार होनी चाहिए. राज्य सरकार ने अभी प्लास्टिक कैरी बैग को प्रतिबंधित कर रखा है.
Advertisement
सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प पर विचार किया जाये : चतुर्वेदी
रांची : वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदु शेखर चतुर्वेदी ने कहा है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प पर विचार करने की जरूरत है. इसको कैसे बाजार से कम किया जाये, इसके लिए योजना तैयार होनी चाहिए. राज्य सरकार ने अभी प्लास्टिक कैरी बैग को प्रतिबंधित कर रखा है. सिंगल यूज […]
सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है, लेकिन भविष्य में कुछ भी हो सकता है. श्री चतुर्वेदी मंगलवार को डोरंडा स्थित पलाश सभागार में उद्यमियों और सिविल सोसाइटी के लोगों को संबोधित कर रहे थे.
राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने मीटिंग बुलायी थी. इस मौके पर राज्य के पीसीसीएफ (हॉफ) डॉ संजय कुमार ने कहा कि प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता जरूरी है. दो अक्तूबर को वन विभाग सुबह सात बजे ऑक्सीजन पार्क और 7.30 बजे नक्षत्र वन के पार्क को प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास करेगा.
इसमें अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सिविल सोसाइटी के लोगों से भी सहयोग की उम्मीद है. इस मौके पर उद्यमियों ने कहा कि बिना विकल्प के सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करना ठीक नहीं होगा. इसके रिसाइकिल की व्यवस्था पर भी बात होनी चाहिए. इस मौके पर पर्षद के अध्यक्ष एके रस्तोगी और सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement