Advertisement
रांची : प्रतिभा की कमी नहीं : मिश्रा
राज्य में जमीनी स्तर पर खेलों के विकास पर काम करेगा एनएसपीओ व स्टेयर्स फाउंडेशन रांची : झारखंड को स्पोर्ट्स इकोनॉमी से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय खेल संवर्धन संगठन (एनएसपीओ) व स्टेयर्स फाउंडेशन काम करेगा. राज्य में जमीनी स्तर के खेलों के विकास और संवर्धन के प्रति राष्ट्रीय राज्य विकास बोर्ड के माध्यम से जुड़ […]
राज्य में जमीनी स्तर पर खेलों के विकास पर काम करेगा एनएसपीओ व स्टेयर्स फाउंडेशन
रांची : झारखंड को स्पोर्ट्स इकोनॉमी से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय खेल संवर्धन संगठन (एनएसपीओ) व स्टेयर्स फाउंडेशन काम करेगा. राज्य में जमीनी स्तर के खेलों के विकास और संवर्धन के प्रति राष्ट्रीय राज्य विकास बोर्ड के माध्यम से जुड़ कर किया जायेगा. यह जानकारी प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एसके मिश्रा ने मंगलवार को होटल ग्रीन होराइजन में प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जेल के कंजर्वेशन प्लानिंग के बाद हम राज्य के खेल में भी अपना योगदान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि देश में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है उसे संवारने की.
उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से 1972 में हरियाणा में खेल अकादमी खोला था, जो आज यूनिवर्सिटी का रूप ले चुका है. स्टेयर्स के महासचिव सिद्धार्थ उपाध्याय ने बताया कि इस संस्था का गठन 20 साल पहले युवा प्रतिभा को निखारने के लिए किया गया था.
खेलो इंडिया का काॅन्सेप्ट ने हमें अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी. झारखंड की हर पंचायत में उनकी संस्था युवा क्लब खोलेगी और नये प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर देगी. इस मौके पर राज्य प्रमुख एसडी सिंह ने कहा कि फिट इंडिया अभियान को गति देने के लिए ही स्टेयर्स की शुरुआत रांची से की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement