Advertisement
तबरेज मामले में कानून अपना काम करेगा : केंद्रीय मंत्री
नयी दिल्ली : झारखंड में तबरेज अंसारी लिंचिंग मामले के आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप हटाये जाने पर उपजे विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है. मुझे नहीं पता कि […]
नयी दिल्ली : झारखंड में तबरेज अंसारी लिंचिंग मामले के आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप हटाये जाने पर उपजे विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है. मुझे नहीं पता कि अदालत में क्या हुआ.
मैं जानता हूं कि जो कुछ भी हुआ, जो भी आपराधिक गतिविधि हुई, दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए. रेड्डी ने कहा कि वह राज्य सरकार से इस मामले पर बात करेंगे. केंद्रीय मंत्री से जब इस मामले के 13 आरोपियों पर से हत्या का मामला हटाकर गैर इरादतन हत्या करने के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा.
केंद्रीय मंत्री ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मारने की घटनाएं भाजपा शासित राज्यों में हो रही है. कहा कि इस तरह की घटनाएं पश्चिम बंगाल में हुई. इस तरह की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement