Advertisement
रांची : रुपये जब्त करने का प्रस्ताव वापस लेने की अनुशंसा
रांची : सरेंडर कर चुके नक्सली नकुल यादव के भाई रोहित यादव के खाते में पड़े रुपये को जब्त करने से संबंधित प्रस्ताव वापस लेने के लिए पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट तैयार कर गृह सचिव के पास भेज दी है. आइजी अभियान ने रिपोर्ट में लिखा है कि लोहरदगा थाना में चार नवंबर 2016 को […]
रांची : सरेंडर कर चुके नक्सली नकुल यादव के भाई रोहित यादव के खाते में पड़े रुपये को जब्त करने से संबंधित प्रस्ताव वापस लेने के लिए पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट तैयार कर गृह सचिव के पास भेज दी है. आइजी अभियान ने रिपोर्ट में लिखा है कि लोहरदगा थाना में चार नवंबर 2016 को दर्ज केस में रोहित यादव एवं अन्य के बैंक खाते में पड़े रुपये को जब्त करने के लिए लोहरदगा डीसी ने 11 अप्रैल 2017 और लोहरदगा एसपी ने 23 अप्रैल 2017 को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन केस के अनुसंधान के बाद आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले. इसलिए केस में साक्ष्य की कमी दिखाते हुए फाइनल रिपोर्ट न्यायालय में समर्पित की गयी.
जिसके बाद दोबारा लोहरदगा डीसी और एसपी ने रुपये जब्त करने से संबंधित प्रस्ताव को वापस लेने का अनुरोध किया. इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि अब इस केस में रोहित यादव एवं अन्य के बैंक खाते में जमा राशि को जब्त करने का औचित्य नहीं है. क्योंकि केस का अनुसंधान पूर्ण हो चुका है और इस केस में अंतिम प्रतिवेदन साक्ष्य की कमी बताते हुए समर्पित किया जा चुका है. इसलिए प्रस्ताव को वापस लेने की सहमति बनी. लिहाजा, प्रस्ताव को वापस लेने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement