Advertisement
रांची : 10 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी इको सेंसेटिव जोन घोषित
रांची : झारखंड के एक नेशनल पार्क व 10 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को इको सेंसेटिव जोन घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार के स्तर पर इको सेंसेटिव जोन घोषित करने का मामला समाप्त हो गया है. यह जानकारी शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई के दाैरान दी गयी. मामले की सुनवाई […]
रांची : झारखंड के एक नेशनल पार्क व 10 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को इको सेंसेटिव जोन घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार के स्तर पर इको सेंसेटिव जोन घोषित करने का मामला समाप्त हो गया है. यह जानकारी शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई के दाैरान दी गयी.
मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस हरीश चंद्र मिश्र व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ में हुई. खंडपीठ ने राज्य सरकार को इको सेंसेटिव जोन घोषित करने संबंधी नोटिफिकेशन को शपथ पत्र के माध्यम से रिकॉर्ड पर लाने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह के बाद होगी.
इससे पूर्व सरकार की अोर से अधिवक्ता विकास ने बताया कि बेतला नेशनल पार्क, हजारीबाग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, पारसनाथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी सहित 11 सेंचुरो को इको सेंसेटिव जोन घोषित किया गया है.
अब राज्य में इको सेंसेटिव जोन घोषित करने लायक कोई वाइल्ड लाइफ नहीं बचा है. प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता वंदना सिंह नै पैरवी की. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी महेश राय ने जहित याचिका दायर की है. उन्होंने 11 आश्रयणियों को इको सेंसेटिव जोन घोषित करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement