23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अब कक्षा नौ व दस में हर माह 25 अंकों की मासिक परीक्षा

जैक ने स्कूलों में जांच परीक्षा को लेकर निर्देश जारी किया रांची : राज्य के स्कूलों में अब कक्षा नौ और दस के विद्यार्थियों के लिए प्रति माह जांच परीक्षा ली जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जांच परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. मासिक जांच परीक्षा 25 अंकों की होगी. इसमें एक-एक अंक […]

जैक ने स्कूलों में जांच परीक्षा को लेकर निर्देश जारी किया
रांची : राज्य के स्कूलों में अब कक्षा नौ और दस के विद्यार्थियों के लिए प्रति माह जांच परीक्षा ली जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जांच परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. मासिक जांच परीक्षा 25 अंकों की होगी. इसमें एक-एक अंक के पांच वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे.
पांच-पांच अंक के दो प्रश्न पूछे जायेंगे. लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर पांच पंक्ति में लिखेंगे. दस अंक का एक-एक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछा जायेगा. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर दस पंक्ति में लिखेंगे. जांच परीक्षा के लिए 45 मिनट का समय दिया जायेगा. टेस्ट परीक्षा में 40 फीसदी से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों के लिए महीना के दूसरे व तीसरे शनिवार को विशेष कक्षा आयोजित की जायेगी. अगले महीने की परीक्षा में अगर किसी विद्यार्थी को 40 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त होता है, तो विशेष कक्षा में शामिल नहीं होंगे. इसे लेकर विशेष दिशानिर्देश दिया गया है.
12 माह में विभाजित किया जायेगा पाठ्यक्रम
कक्षा नौ व दस के पाठ्यक्रम को 12 माह में विभाजित करने को कहा गया है. महीना का पाठ्यक्रम पूरा होने के उपरांत उसी माह के अंतिम सप्ताह में 45 मिनट की जांच परीक्षा ली जायेगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने हिंदी, अंग्रेजी, गणित व सामाजिक विज्ञान विषय के इंटरनल असेसमेंट के मार्किंग पैटर्न में बदलाव से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. इसके तहत विद्यार्थियों की उपस्थिति, मासिक परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्ग और को-करिकुलर एक्टिविटी के आधार पर पांच-पांच अंक दिये जायेंगे. विज्ञान में पूर्व की भांति प्रायोगिक परीक्षा होगी. हाइस्कूल व प्लस टू विद्यालयों की रूटीन को लेकर भी निर्देश जारी किया गया है.
इसके तहत शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर सप्ताह में प्रत्येक दिन पहली घंटी में गणित, दूसरी में विज्ञान व तीसरी घंटी में अंग्रेजी की पढ़ाई होगी. प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को कक्षा दस के विज्ञान विषयों की प्रायोगिक कक्षाएं होगी. प्रत्येक शुक्रवार को कक्षा नौ की विज्ञान विषयों की प्रायोगिक कक्षा होगी. विद्यालयों में अब मात्र पहली घंटी 45 मिनट की होगी. इसके बाद चार घंटी 40 मिनट की व तीन घंटी 35-35 मिनट की होगी.
साल में तीन बार अभिभावकों के साथ बैठक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि वर्ष में शिक्षक व अभिभावकों की तीन बैठकों का आयोजन होगा. जून, सितंबर और दिसंबर में बैठक होगी. बैठक में अभिभावकों को उनके बच्चों की उपस्थिति और शैक्षणिक स्तर से अवगत कराया जायेगा. प्री बोर्ड परीक्षा नवंबर के प्रथम सप्ताह में होगी. सेकेंड टर्मिनल परीक्षा दिसंबर के तृतीय सप्ताह में होगी.
विद्यालय में उपस्थिति
मानक प्राप्तांक
80- 100 फीसदी पांच
60-79 फीसदी चार
50-59फीसदी तीन
40-49 फीसदी दो
30-39फीसदी एक
मासिक परीक्षा
मानक प्राप्तांक
80- 100 फीसदी पांच
60-79 फीसदी चार
50-59फीसदी तीन
40-49 फीसदी दो
30-39फीसदी एक
प्रोजेक्ट वर्क
मानक प्राप्तांक
पांच प्रोजेक्ट पांच
चार प्रोजेक्ट चार
तीन प्रोजेक्ट तीन
दो प्रोजेक्ट दो
एक प्रोजेक्ट एक
को-करिकुलर एक्टिविटी
पांच कार्यक्रम पांच
चार कार्यक्रम चार
तीन कार्यक्रम तीन
दो कार्यक्रम दो
एक कार्यक्रम एक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें