Advertisement
अनगड़ा : सुदेश महतो ने दीप्ति को रिकर्व धनुष सौंपा
अनगड़ा : अंतरराष्ट्रीय स्तर का रिकर्व धनुष मिलने से बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र जोन्हा के प्रशिक्षु काफी उत्साहित हैं. इस धनुष से वे अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सकेंगे. जोन्हा के प्रशिक्षु व तीन दर्जन राष्ट्रीय पदक जीत चुकी दीप्ति कुमारी को पूर्व खेल मंत्री सह बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र जोन्हा […]
अनगड़ा : अंतरराष्ट्रीय स्तर का रिकर्व धनुष मिलने से बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र जोन्हा के प्रशिक्षु काफी उत्साहित हैं. इस धनुष से वे अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सकेंगे.
जोन्हा के प्रशिक्षु व तीन दर्जन राष्ट्रीय पदक जीत चुकी दीप्ति कुमारी को पूर्व खेल मंत्री सह बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र जोन्हा के संरक्षक सुदेश महतो ने रिकर्व धनुष सौंपा. प्रशिक्षक रोहित कुमार ने बताया कि पूर्व में केंद्र के प्रशिक्षु इंडियन राउंड से प्रशिक्षण लेते थे, जिससे सिर्फ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही वे हिस्सा ले सकते थे.
अब तीन लाख रुपये का रिकर्व धनुष आने से यहां के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर, ओलिंपिक, विश्व कप, एशियन गेम्स आदि में हिस्सा ले सकते हैं. दीप्ति कुमारी की मां सुमति देवी ने बताया कि पूर्व खेलमंत्री सुदेश महतो के कारण ही आज दीप्ति को यह पहचान मिली है. आनेवाले समय में ओलिंपिक व अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने का सपना दीप्ति का है, जिसे पूर्ण कराने में यह रिकर्व धनुष काफी सहायक होगा.
केंद्र के प्रशिक्षुओं ने कहा कि रिकर्व धनुष से प्रशिक्षण लेना हमारा सपना था, जो अब पूर्ण हो रहा है. प्रशिक्षुओं ने रिकर्व धनुष के लिए सुदेश महतो व अध्यक्ष नेहा महतो का आभार व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement