Advertisement
सिल्ली : जिला स्तरीय अंतर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू
सिल्ली : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गुरुवार को सिल्ली स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान में रांची डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन की ओर से पहली अंतर स्कूल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. रांची डिस्ट्रिक आर्चरी एसोसिएशन की अध्यक्ष नेहा महतो ने तीर चला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल […]
सिल्ली : राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर गुरुवार को सिल्ली स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान में रांची डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन की ओर से पहली अंतर स्कूल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. रांची डिस्ट्रिक आर्चरी एसोसिएशन की अध्यक्ष नेहा महतो ने तीर चला कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है. मौके पर बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र के मुख्य संरक्षक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों में अभूतपूर्व खेल की क्षमता है.
जरूरत है इसे तराशने की. समारोह का संचालन कोच प्रकाश राम एवं शिशिर महतो ने किया. उद्घाटन समारोह में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सिल्ली के छात्रों ने आकर्षक बैंड धुन की प्रस्तुति दी. इसके अलावे अंब्रेला डांस सहित अन्य नृत्यों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया.
इससे पूर्व कस्तूरबा की छात्रों ने अतिथियों का भव्य स्वागत भी किया. अन्य स्पर्धाएं भी आयोजित की गयी. वुशु कोच वाहिद अली की देखरेख में स्टेडियम परिसर में वुशु व सेपक टकरॉ का भी आयोजन किया गया. रैकेट बॉल प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement