Advertisement
रांची : अब ऑनलाइन कर सकेंगे साइबर क्राइम की शिकायत
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल तैयार रांची : नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल तैयार हो गया है. इसकी टेस्टिंग भी सफल रही है. 15 दिनों बाद इस पोर्टल का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. इसके साथ ही अब लोग साइबर क्राइम की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इस पोर्टल के लिए राज्यों की जवाबदेही […]
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल तैयार
रांची : नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल तैयार हो गया है. इसकी टेस्टिंग भी सफल रही है. 15 दिनों बाद इस पोर्टल का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. इसके साथ ही अब लोग साइबर क्राइम की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इस पोर्टल के लिए राज्यों की जवाबदेही भी तय कर दी गयी है.
गुरुवार को एनसीआरबी के डीजी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये झारखंड सहित दूसरे राज्यों के अधिकारियों से रूबरू हुए. पुलिस मुख्यालय में झारखंड की ओर से साइबर एसपी, डीएसपी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान अधिकारियों को बताया गया कि जिस ढंग की शिकायत पोर्टल पर आयेगी, उसके निष्पादन के लिए टाइम फ्रेम तय कर संबंधित राज्यों की साइबर पुलिस और नोडल अधिकारी के पास उक्त शिकायत को ट्रांसफर कर दिया जायेगा. तय समय पर मामले का निपटारा कर पोर्टल के जरिये ही शिकायतकर्ता और केंद्रीय गृह मंत्रालय को सूचित करना होगा.
इस पोर्टल की खास बात यह है कि कई बार कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता अपने नाम का खुलासा करना नहीं चाहता. ऐसे में इस पोर्टल में उनके लिए व्यवस्था की गयी है. वे अपना नाम गुप्त रखकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी.
लेकिन कार्रवाई के बारे में इन्हें अवगत नहीं कराया जा सकेगा. जबकि जो व्यक्ति अपना नाम देकर शिकायत दर्ज करायेंगे, उन्हें मामले का निपटारा होने और केस के स्टेटस की जानकारी दी जायेगी. इस पोर्टल को खोलकर थाना प्रभारी, एसपी, नोडल अधिकारी केस की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement