Advertisement
रांची : समय से निकालें मुहर्रम का जुलूस : पप्पू गद्दी
रांची : मुहर्रम के जुलूस निकालने और समय की पाबंदी को लेकर गुरुवार को धौताल अखाड़ा रांची की बैठक गद्दी तंजीम हिंदपीढ़ी रांची में हुई. इसमें धौताल अखाड़ा के अंतर्गत आनेवाले सभी अखाड़ों व इमामबाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए.बैठक में जुलूस से संबंधित समस्याओं पर सभी अखाड़ा के प्रतिनिधियों ने प्रकाश डाला. मोरहाबादी के लोगों […]
रांची : मुहर्रम के जुलूस निकालने और समय की पाबंदी को लेकर गुरुवार को धौताल अखाड़ा रांची की बैठक गद्दी तंजीम हिंदपीढ़ी रांची में हुई.
इसमें धौताल अखाड़ा के अंतर्गत आनेवाले सभी अखाड़ों व इमामबाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए.बैठक में जुलूस से संबंधित समस्याओं पर सभी अखाड़ा के प्रतिनिधियों ने प्रकाश डाला.
मोरहाबादी के लोगों ने कहा कि मुहर्रम के दिन ही कर्मा पूजा है. यहां से लेकर मेन रोड तक पांच स्थानों पर कर्मा पूजा का अखड़ा रहता है.
इसी स्थान से होकर मुहर्रम का जुलूस निकलता है. ऐसे में इसे देखते हुए आवश्यक कार्य किये जायें. बैठक की अध्यक्षता धौताल अखाड़ा के अध्यक्ष मनसूर गद्दी ने की व संचालन धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी तथा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकिलुर्रहमान ने किया. लेक रोड अखाड़ा के लोगों ने कहा कि लेक रोड, पुरानी रांची व अन्य जगहों पर पूरा अंधेरा रहता है.
पुरानी रांची के पास करमा पूजा अखड़ा से मुहर्रम का जुलूस निकलता है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. इस पर प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी ने कहा कि मुहर्रम जुलूस की तैयारी की जाये. किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. सारी समस्याअों से सीनियर एसपी, डीसी, और मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया जायेगा. जय सिंह यादव ने कहा कि कोई भी पर्व बाधा नहीं बनेगा. जुलूस का स्वागत होगा. समय से जुलूस निकालें.
बैठक में उप खलीफा रोजन गद्दी, सचिव जमील गद्दी, संरक्षक मासूम गद्दी, बशीर गद्दी, साहेब अली, गुल मोहम्मद गद्दी, जुनैद गद्दी, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकिलुर्रहमान, कलीम गद्दी, मो गद्दी, बल्लू गद्दी, गुलजार गद्दी, राजू गद्दी, अरशद गद्दी, मो हसन, मो शोएब खान, साद अंसारी, अब्दुल आरिफ, मो जलील, मो करीम खान, इकराम आलम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement