12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शान-ओ-शौकत व सदभाव से निकलेगा मुहर्रम जुलूस

रांची : मोहर्रम 2019 के जुलूस को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक शनिवार को मधुबन मार्केट स्थित कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी और इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मो सईद ने संयुक्त रूप से की़ इसमें निर्णय लिया गया कि मोहर्रम का जुलूस […]

रांची : मोहर्रम 2019 के जुलूस को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक शनिवार को मधुबन मार्केट स्थित कार्यालय में हुई, जिसकी अध्यक्षता धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी और इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मो सईद ने संयुक्त रूप से की़

इसमें निर्णय लिया गया कि मोहर्रम का जुलूस पूरे शान-ओ- शौकत और सदभाव के साथ निकाला जायेगा. बैठक में धौताल अखाड़ा व इमाम बख्श अखाड़ा के तहत आने वाले सभी अखाड़ों के खलीफा व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए. संचालन कमेटी के महासचिव अकिलुर रहमान ने किया़
सभी अखाड़ों को दिया गया दिशानिर्देश
इस अवसर पर सभी अखाड़ों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने अखाड़ों और इमामबाड़ों में अस्त्र शस्त्र का अभ्यास शुरू कर दे़ं सभी अखाड़ों को अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से सेंट्रल मुहर्रम कमेटी को अवगत कराने का निर्देश भी दिया गया़
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, धौताल अखाड़ा व इमाम बख्श अखाड़ा ने यह निर्णय लिया है कि मोहर्रम की एक तारीख को धौताल अखाड़ा के महावीर चौक स्थित मुख्य इमामबाड़ा में सरकारी आलम खड़ा किया जायेगा़
मुहर्रम की पांचवीं को सभी इमामबाड़ों व अखाड़ों में नियाज फातिहा के बाद निशान खड़ा किया जायेगा़ अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा़ मोहर्रम की पांच तारीख से शहर के सभी अखाड़ों, इमामबाड़ों सहित मोहल्ला व सड़कों को हुसैनी परचम से सजाया जायेगा़ उपाध्यक्ष मासूम गद्दी ने धन्यवाद ज्ञापन किया़
बैठक में संरक्षक मंसूर गद्दी, महजूद खलीफा, मोहम्मद तौहीद, उप खलीफा रोजन गद्दी, उपाध्यक्ष आफताब आलम, जमील गद्दी, अब्दुल वाहिद, सऊद खलीफा, हशमत खलीफा, मनोज गद्दी, हैदर गद्दी, महबूब अलाम, सलीम अंसारी, अब्दुल गफ्फार, मो हसन, शोएेब खान, मो हाशिम, अब्दुल कलाम, ए सरवर, अशरफ खान, मो उमर, मंसूर चिश्ती, खुर्शीद खान, मो शोएेब, अदीब अशरफी, महमूद खलीफा, सन्नू खलीफा, जहांगीर खलीफा, मो नईम, मो अमन, मो मिन्हाज सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें