रातू : थाना हाजत में शुक्रवार की सुबह चोरी के आरोपी नेसार अंसारी द्वारा फांसी लगा कर की गयी आत्महत्या मामले में रातू थाना प्रभारी मनोज कुमार राय की शिकायत पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया है. केस का अनुसंधानक कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह को बनाया गया है. मामले में घटना को लेकर एसएसपी अनीश गुप्ता ने ग्रामीण एसपी से रिपोर्ट मांगी है. घटना के पीछे रातू थाना की लापरवाही के बिंदु पर भी जांच होगी.
Advertisement
रातू पुलिस की लापरवाही के बिंदु पर होगी जांच
रातू : थाना हाजत में शुक्रवार की सुबह चोरी के आरोपी नेसार अंसारी द्वारा फांसी लगा कर की गयी आत्महत्या मामले में रातू थाना प्रभारी मनोज कुमार राय की शिकायत पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया है. केस का अनुसंधानक कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह को बनाया गया है. मामले में घटना […]
इधर, नेसार अंसारी के पिता कलीम ने एसएसपी अनीश गुप्ता को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने कमेटी गठित कर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने व दोषी पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन में कहा गया है कि नेसार अंसारी को 20 अगस्त को दिन के 11 बजे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. थाना में उसके साथ मारपीट की गयी़ अन्य आरोपियों का नाम नहीं बताने पर जान से मारने तथा जाति व धर्मसूचक गालियां दी गयी़
फंदे से दम घुटने पर हुई मौत : जानकारी के अनुसार मृतक नेसार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. मेडिकल बोर्ड ने पुलिस को जानकारी दी है कि युवक की मौत फंदे से दम घुटने के कारण हुई है. मृतक के शरीर में कहीं भी जख्म होने का जिक्र नहीं है.
थाना हाजत में मौत, आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या : माले
रांची : रातू थाना हाजत में नेसार की हुई मौत की घटना की जांच के लिए भाकपा माले और मानवाधिकार संगठनों के प्रतिनिधि सिमलिया के फुटकल टोली जाकर नेसार के परिजनों से मिले. प्रतिनिधियों ने परिजनों व स्थानीय लोगों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली. घटना की तहकीकात के बाद माले की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि नेसार के साथ पुलिसिया ज्यादती की गयी है. रातू थाना हाजत में नेसार की हुई मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है़
घटना की सत्यता छिपाने की लिए रातू पुलिस लगातार झूठ का सहारा ले रही है. परिजनों की अनुपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना नियम विरुद्ध है. जांच टीम में भाकपा माले के बशीर अहमद, भुवनेश्वर केवट, ओंकार विश्वकर्मा, विकास कुमार दुबे, मोहम्मद गुलजार, एमडी मुन्नीफ अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.
मौत की उच्चस्तरीय जांच हो : माकपा
माकपा ने रातू थाना में पुलिस कस्टडी में नेसार की हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग सरकार से की है. पार्टी की रांची जिला कमेटी ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए इसे सरकार की विफलता बताया. पार्टी के जिला सचिव सुखनाथ लोहरा ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और घटना के दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग सरकार से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement