डीएसपीएमयू : छात्रों का विरोध
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में बुधवार को छात्रों की कई समस्याअों को लेकर आजसू के सदस्य व विवि के विद्यार्थियों ने कुलपति डॉ एसएन मुंडा का घेराव किया. विद्यार्थियों ने विवि में भौतिकी सब्सिडियरी की कक्षाएं शुरू करने और अॉनर्स की कक्षाएं समय से संचालित करने की मांग की. छात्रों ने कुलपति से कहा कि विवि में समय सारिणी का भी पालन नहीं किया जाता है.
कई विभागों में अभी तक नया रूटीन भी जारी नहीं किया गया है. क्लास रूम में नियमित रूप से सफाई नहीं होती है और बिजली की व्यवस्था भी लचर है. विवि छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा कि विवि में छात्र विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के लिए शुल्क अदा करते हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर ठगे जा रहे हैं. कुलपति ने छात्रों से कहा कि क्लास रूम में पंखा की उतनी आवश्यकता नहीं है.
इस पर घेराव कर रहे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर तक हंगामा करते रहे. छात्रों ने कहा कि कुलपति स्वयं एसी में बैठे हैं अौर क्लास रूम में पंखा की आवश्यकता नहीं बता रहे हैं. काफी देर बाद कुलपति व विवि की डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि एक हफ्ते के अंदर नयी समय सारिणी सहित सब्सिडियरी की कक्षाएं आरंभ कर दी जायेगी. इसके अलावा अन्य मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंजर, सूरज, आशुतोष सिन्हा, रंजन कुमार प्रसाद, अभय कुमार, अहमद सामी, राहुल यादव आदि उपस्थित थे.
