Advertisement
पिस्कानगड़ी : धुर्वा डैम में युवक डूबा आज निकाला जायेगा शव
पिस्कानगड़ी : धुर्वा डैम में डूबने से एक युवक की मौत होने की सूचना है. घटना शनिवार की है. युवक का नाम शत्रुघ्न (32 वर्ष) बताया जा रहा है. वह बलालौंग गांव निवासी बूचा गोप के घर काम करता था व गाड़ी चलाता था. युवक के डूबने की सूचना पर नगड़ी पुलिस धुर्वा डैम पहुंची, […]
पिस्कानगड़ी : धुर्वा डैम में डूबने से एक युवक की मौत होने की सूचना है. घटना शनिवार की है. युवक का नाम शत्रुघ्न (32 वर्ष) बताया जा रहा है. वह बलालौंग गांव निवासी बूचा गोप के घर काम करता था व गाड़ी चलाता था. युवक के डूबने की सूचना पर नगड़ी पुलिस धुर्वा डैम पहुंची, लेकिन रात होने के कारण शव को डैम से नहीं निकाला जा सका. पुलिस के अनुसार रविवार को शव निकाला जायेगा.
घटना के संबंध में बताया गया कि शत्रुघ्न गाड़ी लेकर डैम की ओर जा रहा था. रास्ते में उसकी गाड़ी से किसी को धक्का लग गया. पीछा किये जाने के भय से शत्रुघ्न गाड़ी तेज रफ्तार से भगा रहा था. इसी बीच धुर्वा डैम के समीप पुलिस पेट्रोलिंग को देखकर वह गाड़ी खड़ा कर डैम के नीचे उतरा. लोगों ने बताया कि डैम में उतरने के क्रम में वह गिर गया था. उसके बाद पानी में जाने के बाद उसका कुछ पता नहीं चला. समाचार लिखे जाने तक पुलिस गाड़ी का पता लगाने में जुटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement