रांची : रांची विवि में स्नातक सेमेस्टर वन प्रिंसिपल अॉफ इकोनॉमिक्स की परीक्षा देने से लगभग एक दर्जन विद्यार्थी वंचित रह गये. इनमें ज्यादातर विद्यार्थी संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज केंद्र के हैं. अभाविप रांची महानगर के सदस्यों के साथ भुक्तभोगी विद्यार्थी शुक्रवार को विवि मुख्यालय पहुंचे.
सदस्यों ने कहा कि विवि और कॉलेज प्रशासन की गलती व गलत सूचना के कारण कई परीक्षार्थी शुक्रवार को परीक्षा नहीं दे पाये. सदस्यों ने इस बाबत परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भी सौंपा. परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि प्रभावित विद्यार्थियों के लिए विवि द्वारा अलग से परीक्षा ले ली जायेगी. मौके पर कृष्णा मिश्र, अनिकेत सिंह, अंकित सिंह, सौरभ कुमार, प्रीति गुप्ता, खुशी कुमारी, और प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे.