रांची : झारखंड चेंबर का चुनाव आठ सितंबर को हरमूू रोड स्थित मारवाड़ी भवन मेें होगा. सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक चुनाव की प्रक्रिया चलेगी. चुनाव प्रक्रिया 21 कार्यकारिणी समिति के सदस्यों और छह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए होगा. नामांकन 21 अगस्त से 24 अगस्त शाम चार बजे तक होगा. स्क्रूटनी 24 अगस्त शाम चार बजे तक की जायेगी. वहीं नामांकन वापसी 27 अगस्त शाम चार बजे तक की जा सकती है.
Advertisement
झारखंड चेंबर का चुनाव आठ सितंबर को होगा
रांची : झारखंड चेंबर का चुनाव आठ सितंबर को हरमूू रोड स्थित मारवाड़ी भवन मेें होगा. सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक चुनाव की प्रक्रिया चलेगी. चुनाव प्रक्रिया 21 कार्यकारिणी समिति के सदस्यों और छह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए होगा. नामांकन 21 अगस्त से 24 अगस्त शाम चार बजे तक होगा. स्क्रूटनी 24 […]
चुनाव में इस बार कुल 3,492 मतदाता वोट डालेंगे, जिसमें आजीवन 3,088, सामान्य 235, एफिलियेटेड 160, कॉरपोरेट 14 व पेट्रान दो सदस्य हैं. यह जानकारी चेंबर चुनाव के चेयरमैन विष्णु बुधिया व को-चेयरमैन पवन शर्मा ने सोमवार को चैंबर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ डीन नंबर, डीआइआर-2 व डीआइआर-8 जमा करना आवश्यक है.
चुनाव प्रक्रिया बॉयलॉज व आर्टिकल आॅफ एसोसिएशन के अनुसार की जायेगी. सत्र 2019-20 का सदस्यता शुल्क बकाया रहने पर नामांकन स्वीकार नहीं होगा. चेक से सदस्यता शुल्क की बकाया राशि 30 अगस्त तक स्वीकार की जायेगी. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव संथाल परगना, कोल्हान, कोयलांचल, पूर्वी छोटानागपुर, दक्षिण छोटानागपुर व पलामू डिवीजन के लिए होगा.
नामांकन शुल्क दो हजार रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) देना होगा. चेंबर की वार्षिक आमसभा सात सितंबर को चैंबर भवन में दोपहर दो बजे आयोजित की जायेगी. आमसभा में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर व्यवसायियों और उद्यमियों को जानकारी देंगे. मौके पर चेंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू, महासचिव कुणाल आजमानी, उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement