अनुराग ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में अपना स्थान रखते हैं. उनका जन्म 24 अक्टूबर 1974 को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में हुआ था. इस समय वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री हैं. अनुराग ठाकुर पहली बार 2008 में जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. उसके बाद 14वीं, 15वीं, 16वीं और 16वीं लोकसभा में भी सांसद के रूप में पहुंचे. अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धुमल के बेटे हैं. राजनेता होने के साथ-साथ अनुराग ठाकुर एक अच्छे क्रिकेटर भी रहे हैं. नवंबर 2000 में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था. हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक मैच भी खेला. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ एक मैच में अनुराग ठाकुर कप्तान भी रहे. अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के संयुक्त सचिव रहे. फिर 22 मई 2016 में बीसीसीआई के अध्यक्ष भी चुने गये.