रांची : श्री केडिया सभा रांची के तत्वाधान में रविवार को श्री दिगम्बर जैन भवन में दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम दोपहर तीन बजे शुरू हुआ. इस अवसर पर दादी मां का सुंदर दरबार सजाया गया. इसके बाद पावन दीप प्रज्वलित कर उन के पावन चरणों में भजनों की गंगा बहायी गयी. उपस्थित महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया.
सबसे पहले गणेश वंदना- ‘म्हारा प्यार रे गजानन आईजो……’, फिर दादी मां का मंगल पाठ का भजन- ‘मंगल पाठ दादी का जो रोज करोगे, मेरी दादी की कृपा से मौज करोगे…..’, दादी जी के सावन उत्सव का भजन- ‘सावन का महीना पवन करे शोर, दादी म्हारी झूल रही भक्तां की हाथ में डोर…..’, दादी मां का सिंधारा का भजन- ‘दादी जी का लाड मिलके सारा करस्यां चालो चालो दादी का सिंधारा करस्यां…..’ गाया गया.
अत्यंत मधुर भजनों से भक्तों ने दादी मां को रिझाया. भजनों के समापन के बाद महाआरती की गयी. दादी मां को फलों के अलावा विभिन्न तरह की मिठाइयों का भोग लगाया गया और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. केडिया परिवार के अलावा अन्य भक्तों ने भी इस कार्यक्रम में अपना मत्वपूर्ण योगदान दिया और दादी मां का आशिर्वाद प्राप्त किया. यह जानकारी मीडिया प्रभारी मधु केडिया ने दी.