Advertisement
रांची : पैदल चलनेवालों को मिला फुटपाथ
रांची : आखिरकार रांची नगर निगम ने सड़क पर पैदल चलनेवालों की भी सुध ली है. इसके तहत शास्त्री मार्केट के सामने से अलबर्ट एक्का चौक होते हुए सर्जना चौक तक बैरिकेडिंग करके फुटपाथ बनाया गया है. गुरुवार को मेन रोड में ट्रैफिक की इस नयी व्यवस्था का ट्रायल किया. पैदल चलनेवालों को किसी तरह […]
रांची : आखिरकार रांची नगर निगम ने सड़क पर पैदल चलनेवालों की भी सुध ली है. इसके तहत शास्त्री मार्केट के सामने से अलबर्ट एक्का चौक होते हुए सर्जना चौक तक बैरिकेडिंग करके फुटपाथ बनाया गया है.
गुरुवार को मेन रोड में ट्रैफिक की इस नयी व्यवस्था का ट्रायल किया. पैदल चलनेवालों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए रोड की चौड़ाई 20 फीट छोड़कर बाकी स्थान (करीब छह फीट) को बैरिकेडिंग से घेर दिया गया था. वाहन सवार, ई-रिक्शा को इसमें प्रवेश नहीं करने दिया गया.
हालांकि, नयी व्यवस्था का पहला दिन होने के कारण नगर निगम ने भी पूरी तैयारी नहीं की थी. ट्रैफिक पुलिस के कमी के कारण फुटपाथ पर जगह-जगह लोगों ने वाहन पार्क कर दिया था.
इधर, मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने भी नयी व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने निगम के पदाधिकारियों को फुटपाथ एरिया में पेंटिंग करने, संकेतक लगाने के लिए कहा, ताकि लोगों को पता चले कि यह जोन पैदल चलने के लिए बनाया गया है.
ई-रिक्शा चालकों ने बढ़ायी परेशानी : नयी व्यवस्था के तहत सड़क के केवल 20 फीट चौड़े हिस्से में ही वाहन चल रहे हैं. लेकिन इसमें भी ई-रिक्शा चालक बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. बीच सड़क पर ई-रिक्शा चालकों द्वारा अपने वाहन को रोक कर सवारियों को चढ़ाने व उतारने के कारण कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
सफल रहा प्रयोग, तो पूरे मेन रोड में लागू की जायेगी ऐसी ही व्यवस्था
सर्जना चौक से लेकर शहीद चौक तक फुटपाथ के निर्माण के बाद नगर निगम इसे पूरे मेन रोड में लागू करने की तैयारी कर रहा है. दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम द्वारा सर्जना चौक से उर्दू लाइब्रेरी के बीच सड़क किनारे व्यवसाय करनेवालों के लिए गुदड़ी बाजार में जमीन चिह्नित की गयी है. लेकिन जब तक गुदड़ी बाजार में मार्केट का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक इन दुकानदारों को मेन रोड से हटाना बड़ी चुनौती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement