Advertisement
रांची : रनिया की नाबालिग छह घंटे में दिल्ली से बरामद
रांची : दिल्ली स्थित पश्चिम विहार कॉलोनी के एक मकान में बंधक बना कर रखी गयी एक नाबालिग को दिल्ली पुलिस की सहायता से छुड़ा लिया गया है. झारखंड की अोर से दिल्ली में बनाये गये इंटीग्रटेड रिहैब्लिटेशन रिसोर्स सेंटर (आइआरआरसी) की टीम ने सूचना मिलने के छह घंटे के अंदर इस काम को अंजाम […]
रांची : दिल्ली स्थित पश्चिम विहार कॉलोनी के एक मकान में बंधक बना कर रखी गयी एक नाबालिग को दिल्ली पुलिस की सहायता से छुड़ा लिया गया है. झारखंड की अोर से दिल्ली में बनाये गये इंटीग्रटेड रिहैब्लिटेशन रिसोर्स सेंटर (आइआरआरसी) की टीम ने सूचना मिलने के छह घंटे के अंदर इस काम को अंजाम दिया.
यह सब संभव हो पाया समेकित बाल सुरक्षा सोसाइटी के निदेशक सह समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव डीके सक्सेना की वजह से. प्रभात खबर को उक्त नाबालिग को दिल्ली में बंधक बनाये जाने की सूचना 31 जुलाई की शाम 5.45 बजे मिली. इससे संबंधित खबर लिखने के साथ-साथ इस बात की सूचना श्री सक्सेना को भी दी गयी. वह उसी वक्त सक्रिय हो गये. उन्होंने न सिर्फ आइआरआरसी टीम दिल्ली को सतर्क किया, बल्कि आधी रात तक मामले की मॉनिटरिंग करते रहे. अंतत: रात 11.51 बजे उन्होंने सूचना दी कि उक्त लड़की को उस घर से छुड़ा कर पुलिस स्टेशन ले आया गया है.
एक अगस्त को उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. उसे जल्द ही झारखंड लाया जायेगा. जानकारी के मुताबिक नाबालिग को ले जानेवाले मानव तस्कर सुरेश नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने नाबालिग को काम के बदले में प्रतिमाह साढ़े सात हजार रुपये देने का वादा किया गया था पर उसे कोई राशि नहीं मिली. इतना ही नहीं मानसिक अौर शारीरिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ी.
क्या है मामला : रनिया निवासी उक्त नाबालिग (करीब 17 वर्ष) रांची के लोवाडीह में किराये पर कमरा लेकर रहती थी. वह घरेलू काम करने दिल्ली गयी थी, जहां उसे बंधक बना लिया गया. बुधवार को घर के लोगों के कहीं जाने पर नाबालिग ने अकेले में लैंडलाइन फोन (011-42502613) से लोवाडीह के अपने एक परिचित को पूरी बात बतायी थी. उसने कहा कि वह दक्षिण विहार, जीएच-13, मकान संख्या-265 में किसी गौरव गुजराल नामक व्यक्ति के घर पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement