Advertisement
नामकुम : अनुसंधान का लाभ किसानों को मिले, इसके लिए हो प्रयास
आइआइएनआरजी में कार्यशाला, एके पाढ़ी ने कहा नामकुम : भारतीय रॉल एवं गोंद संस्थान में प्राकृतिक रॉल एवं गोंद के उत्पादन व मूल्य वर्धन तकनीक द्वारा ग्राम स्तरीय संगठनों के सशक्तीकरण विषय पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ. कार्यशाला में आये छत्तीसगढ़ व अोड़िशा के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि नाबार्ड के […]
आइआइएनआरजी में कार्यशाला, एके पाढ़ी ने कहा
नामकुम : भारतीय रॉल एवं गोंद संस्थान में प्राकृतिक रॉल एवं गोंद के उत्पादन व मूल्य वर्धन तकनीक द्वारा ग्राम स्तरीय संगठनों के सशक्तीकरण विषय पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ. कार्यशाला में आये छत्तीसगढ़ व अोड़िशा के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक एके पाढ़ी ने प्रमाणपत्र सौंपा. अपने संबोधन में श्री पाढ़ी ने कहा कि अनुसंधान का लाभ किसानों तक पहुंचे, इसके लिए हमें लगातार प्रयत्न करना होगा.
उन्होंने कहा कि किसानों के उत्पाद को सही मूल्य दिलाने के लिए किसानों व उत्पादकों का संगठन होना जरूरी है ताकि बिचौलिये लाभ नहीं उठा सके. श्री पाढ़ी ने कहा कि लाख की खेती के साथ-साथ अन्य फसलों को भी समेकित कर संस्थान द्वारा विकसित तकनीक का लाभ उठाया जाना चाहिए. संस्थान के निदेशक डॉ केवल कृष्ण शर्मा ने कहा कि किसानों को उत्पाद का सही मूल्य दिलाने के लिए इनाम पोर्टल का उपयोग करना चाहिए.
उन्होंने प्रतिभागियों से कार्यशाला से प्राप्त जानकारी लोगों तक पहुंचाने व लाभ दिलाने की अपील की. प्रौद्योगिकी हस्तांतरण विभाग के अध्यक्ष डॉ निर्मल कुमार ने कार्यशाला में दिये गये प्रशिक्षण के बारे में बताया. संचालन संस्थान के वैज्ञानिक डॉ राजकुमार योगी व धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष कुमार सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement