रांची शहर में बड़े बकायेदारों पर करीब 55.84 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया
रांची : राजधानी के कुछ रसूख वाले बिजली उपभोक्ताओं पर लाखों का बकाया रहने के बावजूद उनका बिजली का मीटर दनादन घूम रहा है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में बिजली वितरण निगम ने एेसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की है. सूची में कई बड़े नाम हैं, जिन्होंने वर्षों से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है.
सूची के अनुसार रांची विद्युत आपूर्ति अंचल में बड़े बकायादारों पर करीब 55.84 करोड़ रुपये का बिल बकाया है. कनेक्शन काटे जाने के डर से कई उपभोक्ता तो बिल अदा कर चुके हैं.
करोड़ों का बिल बकाया रहने के कारण निगम को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं बिल पर हर माह एरियर भी जुड़ता जा रहा है. वैसे निगम अब तक करीब 1000 बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट चुका है. रांची सर्किल के अंदर कुल 1,104 उपभोक्ता एक लाख से ज्यादा बकाये वाले हैं.
इनमें तोरपा के 14, कांके के 42, बुंडू के 49, ओरमांझी के 104, मांडर के 66, रातू चट्टी के 57, रातू रोड के 115, अशोकनगर के 84, टाटीसिलवे के 47, लालपुर के 49, डोरंडा के 129, मेन रोड के 76, आरएमसीएच बरियातू के 58, अपर बाजार के 69, कोकर के 42, हरमू के 67 और एचइसी क्षेत्र के 40 उपभोक्ता शामिल हैं.
उपभोक्ता बकाया राशि
डॉ लुईस मरांडी, समाज कल्याण मंत्री 8.92 लाख
प्रतुल शाहदेव, भाजपा नेता 1. 59 लाख
कन्हैया झा, भाजपा नेता 1.11 लाख
शरद बाजोरिया, कुंजलाल स्ट्रीट 4.96 लाख
राधाकृष्ण, अपर बाजार 4.01 लाख
राम अवतार राजगढ़िया 3.42 लाख
सीइओ, रांची नगर निगम 2.86 लाख
नेयाज अहमद, पूर्व डीजीपी 2.75 लाख
रुकसाना खातून 2.50 लाख
उपभोक्ता बकाया राशि
श्यामल चक्रवर्ती 2.39 लाख
शंभू सिंह 2.37 लाख
इंद्रजीत कुमार 2.20 लाख
रंजन कुमार, हॉट लिप्स 2.16 लाख
संतोष देवी जाजोरिया 2.09 लाख
रांची पहाड़ी मंदिर 1.85 लाख
गोपाल चंद्र साहू, जालान रोड 1.74 लाख
चुटिया थाना 1.72 लाख
नीरज कुमार पांडे 1.69 लाख
अनिल कुमार श्रीवास्तव 1.65 लाख
नंद गोपाल साहू, ओरमांझी 1.61 लाख
योगेंद्र सिंह, चुटूपालु 1.59 लाख
संतोष सरावगी, कांके रोड 1.58 लाख
तुलसी खरवार 1.58 लाख
सुभाष कुमार सिंघानिया 1.46 लाख
शंभु नाथ चौधरी 1.35 लाख
जगदीश कुमार जालान 1.33 लाख
विमला देवी जालान 1.25 लाख
रामवचन सिंह, कटहल मोड़ 1.22 लाख
हनुमान सरावगी, स्वास्तिक हाउस 1.12 लाख
सुमित्रा देवी बजाज 1.11 लाख
संजय राजगढ़िया, चर्च कॉम्प्लेक्स 1.08 लाख
अमर कुमार सिन्हा, आरजी स्ट्रीट 1.06 लाख
नेता प्रतिपक्ष के आवास का बिल जमा
नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास का बकाया बिजली बिल 15.18 लाख रुपये का पहुंचे गया था. न्यू कैपिटल रांची के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिल 31 जुलाई को जमा हो गया है.
कनेक्शन काटने की देनी होती है सूचना
बिजली का बकाया रहने पर सीधे कनेक्शन काटने का प्रावधान नहीं है. विद्युत अधिनियम की धारा 56 के तहत कनेक्शन काटने से 15 दिन पूर्व संबंधित उपभोक्ता को नोटिस देने का प्रावधान है. दस हजार से ज्यादा बकाया होने पर पहले फोन-स्लिप या अन्य माध्यम से बकाये की सूचना देनी होती है. इसके दो दिन बाद भी बिल का भुगतान नहीं होता है तब कनेक्शन काटने का अधिकार विभाग को होता है.