Advertisement
रांची : आज सॉफ्टवेयर में बदलाव के चलते नहीं होगी रजिस्ट्री
अब नयी दर पर होगी जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री अजय दयाल रांची : एक अगस्त से नयी दर पर जमीन की रजिस्ट्री होगी. इस संबंध में उपायुक्त राय महिमापत रे ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. एक अगस्त को रजिस्ट्री कार्यालय खुला रहेगा, लेकिन रजिस्ट्री का कार्य बंद रहेगा. इस संबंध में जिला […]
अब नयी दर पर होगी जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री
अजय दयाल
रांची : एक अगस्त से नयी दर पर जमीन की रजिस्ट्री होगी. इस संबंध में उपायुक्त राय महिमापत रे ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. एक अगस्त को रजिस्ट्री कार्यालय खुला रहेगा, लेकिन रजिस्ट्री का कार्य बंद रहेगा. इस संबंध में जिला अवर निबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि सॉफ्टवेयर में बदलाव की वजह से रजिस्ट्री नहीं होगी. बुधवार को रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ लगी रही.
कर्मचारियों में आपाधापी मची रही. बुधवार को लगभग 150 डीड की रजिस्ट्री हुई. वहीं, महिलाओं के नाम से भी रजिस्ट्री हुई. ज्ञात हो कि जमीन के दाम सात से 10 प्रतिशत व फ्लैट के दाम 10 फीसदी बढ़ गये हैं. प्रत्येक दो वर्ष में शहरी क्षेत्र की जमीन की नयी दर निर्धारित होगी. शहरी क्षेत्र की जमीन व फ्लैट की सरकारी दर एक अगस्त 2017 को लागू हुई थी. वर्ष 2018 में ग्रामीण क्षेत्र की जमीन की दर बढ़ायी गयी थी.
रांची. एक अगस्त से रांची के शहरी क्षेत्र में फ्लैट और जमीन की कीमतों में सात से 10 फीसदी की प्रस्तावित बढ़ोतरी पर झारखंड चेंबर ने आपत्ति जतायी है. इसे लेकर झारखंड चेंबर ने मुख्य सचिव और उपायुक्त को पत्र लिख कर हर दो साल में वृद्धि करने के कानून पर विचार करने का आग्रह किया है. चेंबर अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने कहा कि इसका सीधा प्रभाव जमीन व फ्लैट खरीदारों पर पड़ेगा. उन्हें प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए अधिक स्टांप शुल्क व कोर्ट फीस चुुकाने होंगे. 2012 से हर साल बढ़ोतरी होते-होते आज यह दर बाजार मूल्य से काफी ऊंची हो गयी है. प्रोपर्टी में अभी मंदी के कारण सर्किल रेट न्यायसंगत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement