9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंसेलिंग समाप्त, बीएड कॉलेजों में 2805 सीटें रह गयी खाली

रांची : राज्य के 136 बीएड कॉलेजों की 13,600 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसेलिंग रविवार को समाप्त हो गयी. 10,795 छात्रों को काउंसेलिंग के बाद कॉलेज आवंटित किया गया. इस तरह 2805 सीटें रिक्त रह गयीं. आंकड़ों पर गौर करें तो 136 में से मात्र 31 बीएड कॉलेजों में ही शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन […]

रांची : राज्य के 136 बीएड कॉलेजों की 13,600 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसेलिंग रविवार को समाप्त हो गयी. 10,795 छात्रों को काउंसेलिंग के बाद कॉलेज आवंटित किया गया. इस तरह 2805 सीटें रिक्त रह गयीं.
आंकड़ों पर गौर करें तो 136 में से मात्र 31 बीएड कॉलेजों में ही शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन हो सका. 105 कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गयीं. 16 बीएड कॉलेज तो ऐसे हैं, जहां 50 प्रतिशत से भी कम नामांकन हुआ. राज्य सरकार ने काउंसेलिंग की जिम्मेदारी रांची विश्वविद्यालय को दी थी. अब रांची विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन से संबंधित रिपोर्ट उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग को भेजी जायेगी. रांची विवि के काउंसेलिंग सेल के इंचार्ज डॉ संजय मिश्र ने बताया कि सोमवार को विभाग को रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
काउंसेलिंग में शून्य अंक वाले विद्यार्थी भी हुए शामिल : बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए इस वर्ष झारखंड राज्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा प्रवेश परीक्षा ली गयी. प्रवेश परीक्षा के आधार पर 18,663 विद्यार्थियों की रैंकिंग जारी की गयी. नामांकन के लिए कोई कट ऑफ मार्क्स तय नहीं किया गया था.
15 जुलाई से 28 जुलाई तक चली काउंसेलिंग में शून्य अंक वाले विद्यार्थी को भी शामिल हुए. 50 ऐसे विद्यार्थी भी थे, जिनका एक से कम परसेंटाइल था. इसके बावजूद बीएड कॉलेजों में सीटें खाली रह गयीं.
वर्गवार नामांकन की स्थिति
अनारक्षित : 6489
बीसी वन : 890
बीसी टू : 635
एससी : 634
एसटी : 2147
कुल : 10795
नोट : अनारक्षित कोटि की 6800 सीटों में से 6489 सीट पर नामांकन हुआ. रिक्त रह गयी अधिकतर सीटें आरक्षित कोटि की हैं.
इन कॉलेजों में शत-प्रतिशत नामांकन
बोकारो स्टील सीटी कॉलेज, आरएसपी कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि, जीएलए कॉलेज, बेथेसदा वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज, कैम्ब्रिज इंस्टीट‍्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन, डोरंडा कॉलेज, सरकारी बीएड कॉलेज रांची (ब्वॉयज), सरकारी बीएड कॉलेज रांची (गर्ल्स), मनरखन महतो बीएड कॉलेज, आरटीसी बीएड कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज रांची, एएस बीएड कॉलेज, गोड्डा बीएड कॉलेज, सरकारी बीएड कॉलेज देवघर, हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज, जसीडीह बीएड कॉलेज, केकेएम बीएड कॉलेज, बीएड कॉलेज पाकुड़, साहेबगंज बीएड कॉलेज, संताल परगना कॉलेज, शिवम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, टोकीपुर बीएड कॉलेज, चतरा कॉलेज, मोरिजावाला बीएड कॉलेज, गिरिडीह कॉलेज, सरकारी बीएड कॉलेज हजारीबाग, जगन्नाथ जैक कॉलेज, संत कोलंबस कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें