रांची : झारखंड आइएएस आॅफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) ने बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड स्थित ओसाम गांव के आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाने के लिए गोद लिया है. शनिवार को आंगनबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन की ऋचा संचिता ने कहा कि रांची के दो आंगनबाड़ी केंद्रों को जिस प्रकार गोद लेकर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया है, उसी प्रकार इस आंगनबाड़ी केंद्र को भी विकसित किया जायेगा.
Advertisement
रांची : आंगनबाड़ी केंद्र को जेसोवा ने गोद लिया
रांची : झारखंड आइएएस आॅफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) ने बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड स्थित ओसाम गांव के आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाने के लिए गोद लिया है. शनिवार को आंगनबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन की ऋचा संचिता ने कहा कि रांची के दो आंगनबाड़ी केंद्रों को जिस प्रकार गोद लेकर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र […]
आंगनबाड़ी को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का रूप देने के लिए सदस्यों द्वारा 1.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है, ताकि आंगनबाड़ी केंद्र को सुसज्जित कर बच्चों को अच्छे वातावरण में पढ़ाया जा सके. बच्चों की पढाई के लिए स्वच्छ वातावरण बेहद जरूरी है. इसे लेकर एसोसिएशन का प्रयास आगे भी जारी रहेगा. सचिव मनु झा ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए जेसोवा समर्पित है. एसोसिएशन के सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
एसोसिएशन की ओर से कसमार प्रखंड स्थित बाजार टांड़ हाइस्कूल परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगा कर मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. मौके पर उपायुक्त बोकारो कृपानंद झा, सरिता पांडेय, रंजना स्वरूप, मनु झा, ज्योति भजंत्री, स्टेफी तेरेसा, उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा समेत सिनी संस्था के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement