36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ावा देने की योजना, रांची में चलेंगी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लो फ्लोर बसें

रांची : राजधानी में अत्याधुनिक सुविधा से लैस लो फ्लोर बसें चलेंगी. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को रांची में 10 दिनों के अंदर बस सेवा शुरू करने का अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) तैयार करने का आदेश दिया है. गुरुवार को स्मार्ट […]

रांची : राजधानी में अत्याधुनिक सुविधा से लैस लो फ्लोर बसें चलेंगी. नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को रांची में 10 दिनों के अंदर बस सेवा शुरू करने का अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) तैयार करने का आदेश दिया है. गुरुवार को स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन और आइटीडीपी के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर सचिव ने बस संचालन की रूपरेखा पर चर्चा की.
सचिव ने कहा कि अगले 10 साल को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार करनी चाहिए. तय किया गया कि अगले छह माह में 100 बसों के साथ सेवा शुरू की जायेगी. एक साल बाद बसों की संख्या बढ़ा कर 150 की जायेगी. इसमें रांची नगर निगम की 51 पुरानी बसें भी शामिल हैं. पुरानी बसों को शहर के बाहरी के रूटों पर चलाया जायेगा.
कुछ बस रूटों का प्रस्ताव तैयार : विभाग के निर्देश पर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने कुछ बस रूटों का निर्धारण कर उसका प्रस्ताव तैयार किया है. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के फेसबुक पेज पर इस रूट में किसी प्रकार के बदलाव को लेकर सुझाव मांगे गये हैं. सचिव ने बसों के संचालन के लिए पीएमयू गठित करने को कहा. बस एजेंसी व सॉफ्टवेयर टिकटिंग के लिए अलग इंतजाम करने के निर्देश दिये.
इन प्रस्तावित रूटों पर मांगे गये सुझाव
तिलता चौक से रातू रोड, किशोरी यादव चौक, कचहरी चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक, कांटाटोली होते हुए दुर्गा सोरेन चौक तक. दूरी 14 किमी
कचहरी चौक से जेल चौक, करमटोली चौक, टैगोर हिल, साइंस सिटी होते हुए, बोड़या, कांके प्रखंड मुख्यालय होते हुए रिनपास. दूरी 10 किमी
लॉ यूनिवर्सिटी से कांके रोड, रातू रोड चौराहा, हरमू बाइपास, अरगोड़ा, डीपीएस, बिरसा चौक, धुर्वा, प्रोजेक्ट भवन, पुलिस मुख्यालय, चांदनी चौक तुपुदाना तक. दूरी 26 किमी
किशोरी यादव चौक से वाया कचहरी चौक, सर्कुलर रोड, कांटाटोली, बहू बाजार, मुंडा चौक, पटेल चौक, रांची रेलवे स्टेशन, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, डोरंडा, हिनू चौक, बिरसा चौक, हटिया रेलवे स्टेशन. दूरी 14 किमी
लालगुटवा से आइटीआइ बस स्टैंड होते हुए, पिस्का मोड़ रातू रोड होते हुए किशोरी यादव चौक तक. दूरी 10 किमी
बीआइटी मेसरा चौक से बूटी मोड़ कोकर होते हुए कांटा टोली बस स्टैंड तक. दूरी 10 किमी
कांटाटोली से वाया डांगराटोली, अग्रसेन चौक, कचहरी चौक, अलबर्ट एक्का चौक, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए सुजाता चौक, पटेल चौक, रांची रेलवे स्टेशन, मुंडा चौक, बहू बाजार, कांटाटोली तक. दूरी 10 किमी
बूटी मोड़ से बरियातू रोड होते हुए मछलीघर, सूचना भवन, किशोरी यादव चौक, रातू रोड चौराहा, हरमू बाइपास होते हुए अरगोड़ा, सैटेलाइट चौक, बिरसा चौक हीनू, राजेंद्र चौक, सुजाता, मुंडा चौक, बहू बाजार, कांटाटोली, कोकर, खेलगांव चौक होते हुए बूटी मोड़. दूरी 29 किमी
लो फ्लोर बसों की खासियत
– महात्मा गांधी मार्ग, सर्कुलर रोड समेत घनी आबादी वाले रूटों पर बैटरी संचालित छोटे आकार की बसें चलेंगी – सभी बसें वातानुकूलित होंगी और इनमें आॅडियो विजुअल एनाउंसमेंट सिस्टम होगा – बसों में जीपीएस सिस्टम, वाई-फाई और डिजिटल पैसेंजर काउंटिंग सिस्टम होगा
– बसों का किराया देने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें