Advertisement
रांची : सदन ठप, गूंजा जय श्री राम के साथ जय सरना का नारा
मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन में पक्ष-विपक्ष की तल्खी बढ़ गयी रांची : मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में पक्ष-विपक्ष की तल्खी बढ़ गयी़ वन अधिकार कानून में संशोधन को लेकर झामुमो विधायकों ने दिन भर सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी. झामुमोइस पर राज्य सरकार से पक्ष रखने की मांग […]
मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन में पक्ष-विपक्ष की तल्खी बढ़ गयी
रांची : मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में पक्ष-विपक्ष की तल्खी बढ़ गयी़ वन अधिकार कानून में संशोधन को लेकर झामुमो विधायकों ने दिन भर सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी. झामुमोइस पर राज्य सरकार से पक्ष रखने की मांग कर रहा था. उसके विधायक कई बार वेल में प्रवेश कर गये. स्पीकर दिनेश उरांव के आग्रह का उनपर असर नहीं पड़ा. वहीं हंगामा बढ़ा, तो सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. दूसरी ओर झामुमो के पौलुस सुरीन ने कहा कि सिर्फ जय श्री राम नहीं चलेगा, जय सरना के नारे भी लगाये़ं पहली पाली में हंगामा के कारण स्पीकर को दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. नाराज स्पीकर ने प्रतिपक्ष के नेता से कहा : सदन प्रक्रिया से चलता है़ आप सब जबरदस्ती कर रहे है़ं इसके बाद भी झामुमो विधायक शांत नहीं हुए. स्पीकर ने हेमंत से कहा कि फालतू बात कर रहे है़ं आप ही कह रहे हैं कि कोर्ट में मामला है, तो फिर सदन में चर्चा के लिए क्यों लाये है़ं इस पर हेमंत ने कहा : क्या फालतू बोल रहे है़ं
सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार को लताड़ चुकी है़ जंगल में रहनेवालों को हटाने का अधिकार मिलनेवाला है़ मामला कोर्ट में चल रहा है, सरकार को इस पर पक्ष रखना है़ सरकार बताये कि वह कौन सा ड्राफ्ट लेकर सुप्रीम कोर्ट जायेगी. इसके बाद झामुमो विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में घुस गये़ दूसरी पाली में भी झामुमो के विधायक नहीं माने और हंगामा करते रहे. इस बीच सरकार ने दो विधेयक सदन के पटल पर रखा, जो बिना चर्चा के पांच मिनट में पास हो गया और सदन ने कानून में संशोधन पर मुहर लगा दी़
बच्चे-बच्चियां देख रहे हैं आपकी करतूत : सदन में हुए हंगामा से स्पीकर बेहद नाराज थे़ दर्शक दीर्घा में हजारीबाग के एक स्कूल के बच्चे सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे थे़ स्पीकर ने विपक्ष के विधायकों से कहा : बच्चे-बच्चियां आपकी करतूत देख रहे है़ं यह अच्छी बात नहीं है़
आज शिक्षा से संबंधित चर्चा थी, स्कूली बच्चे आये है़ं हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि स्कूल के बच्चे है़ं ये क्या सीखेंगे़ सीपी सिंह ने कहा कि जेएमएम की करनी जनता देख रही है़
10 साल में 53,291 बच्चों का उपचार
रांची : स्वास्थ्य विभाग ने विधानसभा में पूछे गये सवाल के जवाब में बताया है कि राज्य भर के कुल 95 कुपोषण उपचार केंद्र (कुल 981 बेड वाले) में अब तक 53 हजार 291 बच्चों का उपचार किया गया है. यह आंकड़ा वर्ष 2009 से जून 2019 तक का है. गौरतलब है कि अति कुपोषित बच्चों के लिए विभाग कुपोषण उपचार केंद्र मालन्यूट्रिशन ट्रीटमेंट सेंटर या एमटीसी) का संचालन करता है. यहां कुपोषित बच्चों को उनकी माता के साथ रख कर तथा बेहतर भोजन, विटामिन व प्रोटीन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य में सुधार लाया जाता है.
एक साल में भी नहीं मिला हत्यारों का सुराग: मनीष
रांची : विधायक मनीष जायसवाल ने सदन को बताया गया कि हजारीबाग में एक साल पहले माहेश्वरी परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी गयी थी, लेकिन आज तक इस मामले में हत्यारों का सुराग नहीं मिल पाया है. एसआइटी गठित कर इस मामले की जांच करायी जाये.
57 मिनट तक होता रहा हंगामा, नहीं आये जनता के सवाल
रांची : सत्र के तीसरे दिन बुधवार को वन अधिकार कानून में हो रहे संशोधन को लेकर हंगामा हुआ. 57 मिनट तक हंगामा हुआ. झामुमो के विधायक वेल में रहे. सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान सदन को सुचारू करने को लेकर स्पीकर ने विपक्ष को मनाने की कोशिश की.
इसके बावजूद झामुमो विधायक नहीं माने. इसके बाद स्पीकर 10 मिनट तक चुपचाप बैठे रहे. पहली पाली में हो-हंगामे के बीच जनता के एक भी सवाल सदन में नहीं आये. वहीं, दूसरी पाली में भी मात्र 10 मिनट ही सदन चला. विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया. सदन की कार्यवाही 11.09 बजे शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही झामुमो विधायक कुणाल षाड़ंगी ने वन अधिकार कानून में हो रहे संशोधन के विरोध में कार्यस्थगन का प्रस्ताव लाया. स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि फिलहाल यह मामला विचाराधीन और अपरिपक्व है.
इसके बाद उन्होंने कार्यस्थगन प्रस्ताव को अमान्य करार दिया. इसके बाद झामुमो विधायक हंगामा करते हुए वेल में आ गये. विपक्ष व सत्ता पक्ष के बीच नोक-झोंक चलती रही. इस दौरान स्पीकर ने कई बार विधानसभा की कार्यवाही रोकी. 11.42 बजे जब सत्ता पक्ष व विपक्ष में तकरार तेज हो गयी और जय श्री राम व जय सरना के नारे लगने लगे तो स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
इसके बाद कार्यवाही 12.35 बजे शुरू हुई. झामुमो विधायक फिर से नारा लगाते हुए वेल में आ गये. हंगामे के बीच सदाचार एवं अनुश्रवण समिति व प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति का प्रतिवेदन पेश किया गया. 12.39 बजे सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए फिर से स्थगित कर दी गयी. दूसरी पाली में भी मात्र 10 मिनट सदन चला. इस दौरान दो विधेयक पारित हुए.
रांची़ : वन अधिकार कानून में संशोधन को लेकर पक्ष-विपक्ष में तकरार
रांची़ : बुधवार को सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे जब शुरू हुई तो झामुमो विधायक कुणाल षाडंगी का वन अधिकार कानून में संशोधन को लेकर कार्यस्थगन का प्रस्ताव आया़ स्पीकर दिनेश उरांव ने इसे अमान्य कर दिया. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन का कहना था कि आदिवासी-मूलवासी को जंगल से उजाड़ने की साजिश हो रही है़
कानून में संशोधन हो जाने पर पुलिस को जंगल में रहनेवालों को गोली मारने का अधिकार मिल जायेगा़ श्री सोरेन ने चर्चा के दौरान कहा कि मामला कोर्ट में है़ स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि जब मामला कोर्ट में है, तो फिर क्याें उठा रहे है़ं झामुमो और भाजपा के विधायक इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने थे़ स्पीकर कार्यवाही नहीं चलने से नाराज थे़ वह काफी देर तक मौन रहे़ दोनों ओर से नारेबाजी चल रही थी़
विपक्ष ने क्या कहा
जंगल से आदिम जनजाति को उजाड़ने की हो रही है साजिश, इसे रोकें : स्टीफन
13 लाख आदिवासी विस्थापित हो जायेंगे, जंगल से आदिवासी का रिश्ता है : सुखदेव
पूरे देश में असंतोष का माहौल है, वन पदाधिकारी को गोली मारने का अधिकार मिल जायेगा : कुणाल
पक्ष ने क्या बोला कोर्ट में है मामला, सरकार सदन में क्यों, कोर्ट में पक्ष रखेगी : किशोर सदन को हाइजैक करना चाहते हैं, यह सब नहीं चलेगा : निर्भय शाहाबादी सत्ता पक्ष को भी संरक्षण दें स्पीकर, साढ़े तीन साल विपक्ष ने बर्बाद कर दिया : शिवशंकर
सीपी सिंह ने शायरी के साथ चुटकी ली
झामुमो के हो-हंगामे के बीच मंत्री सीपी सिंह ने चुटकी ली़ श्री सिंह ने कहा : दिल-ए-नादां, इन्हें हुआ क्या है, इनके मर्ज की दवा क्या है़ श्री सिंह का कहना था कि झामुमो बेवजह सदन को बाधित कर रहा है़ प्रतिपक्ष के नेता जब मन, तब अपनी बात कह रहे है़ं वह पूरी तैयारी कर प्रश्नों का जवाब देने पहुंचे थे, लेकिन यहां चर्चा होने नहीं दी जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement