Advertisement
रांची : एचइसी स्थित मसना स्थल की सरकारी स्तर से घेराबंदी की तैयारी
रांची : सरना मसना घेराबंदी को लेकर झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति की बैठक धुर्वा में प्रभात तारा मैदान के निकट हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि एचइसी अस्पताल के निकट स्थित मसना स्थल का सरकारी स्तर से घेराबंदी कराने का प्रयास किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि इस मसना स्थल […]
रांची : सरना मसना घेराबंदी को लेकर झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति की बैठक धुर्वा में प्रभात तारा मैदान के निकट हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि एचइसी अस्पताल के निकट स्थित मसना स्थल का सरकारी स्तर से घेराबंदी कराने का प्रयास किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि इस मसना स्थल को सुरक्षित रखने के लिए इसकी घेराबंदी जरूरी है, अन्यथा यह धीरे धीरे चर्च की कब्रिस्तान में तब्दील हो जायेगा.
पिछली बार ऑल चर्चेज कमेटी व उसके सहयोगी सरना संगठनों ने मसना की जमीन की, यह कहते हुए कि मसना और कब्रिस्तान का एक ही गेट रहेगा, कब्रिस्तान के नाम पर घेराबंदी करने का प्रयास किया था. उस वक्त झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि सीमांकन के बाद ही घेराबांदी करायी जाये.
इस क्षेत्र के निवासियों का कहना है कि वहां चर्च का कब्रिस्तान था ही नहीं और वहां इधर-उधर से शवों को लाकर दफनाया जाता था़ बैठक में जयमंत्री उरांव, लोरेया उरांव, लुथरु उरांव, कुमुदनी लकड़ा, रोपनी मिंंज, बिरसा भगत, बबलू उरांव, राजू उरांव, किरण बेक, मोहन महली, राधे देवी, शांति लकड़ा, रेखा देवी व अन्य मौजूद थे. बैठक के बाद सदस्यों ने घेराबंदी के लिए मसना स्थल का मुआयना भी किया.
गांव के बाहर के लोग विवाद उत्पन्न कर रहे हैं : टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने कहा है कि ईसाई आदिवासियों की कब्रिस्तान और सरना आदिवासियाें के मसना स्थल का आपसी बातचीत कर घेराबंदी करायी जायेगी.
वहां कोई विवाद नहीं है. कुछ बाहर से आये लोग, जो हमारे गांव के नहीं रहते, वहां सरना- ईसाई कर रहे हैं. हमारे पुरखे हमेशा वहां एक साथ शवों को अपनी-अपनी रीति रिवाज से दफन करते आ रहे हैं. एचइसी प्रबंधन-प्रशासन व अंचलाधिकारी से लगातार बातचीत चल रही है. जल्द ही शांतिपूर्वक समाधान निकाल लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement