Advertisement
पिस्कानगड़ी : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
मृतक चतरा के रहनेवाले थे रांची में रह कर पूजा-पाठ का काम कराते थे पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार नंदकिशोर पाठक (70 वर्ष) […]
मृतक चतरा के रहनेवाले थे
रांची में रह कर पूजा-पाठ का काम कराते थे
पिस्कानगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र के सपारोम स्थित पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार नंदकिशोर पाठक (70 वर्ष) और त्रिवेणी पाठक (60 वर्ष) स्कूटी (जेएच01एसी-9953) से रांची से नगड़ी की ओर आ रहे थे. वे जैसे ही सपारोम स्थित पुष्पांजलि होटल के समीप पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक (एनएल01जी-9723) ने उनकी स्कूटी को चपेट में ले लिया. घटना में दोनों सड़क पर गिर पड़े व ट्रक का पिछला चक्का उनके सिर पर चढ़ गया.
जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. लेकिन आसपास के लोगों ने पीछा कर ट्रक को निपुण नगर के समीप पकड़ लिया. वहां चालक ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहा. इधर, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को उठाकर रिम्स ले गयी. जानकारी के अनुसार नंद किशोर पाठक चतरा जिला के पहरा व त्रिवेणी पाठक असामी गांव के रहनेवाले थे. दोनों रांची में रह कर पूजा-पाठ कराने का काम करते थे अौर इसी सिलसिले में रविवार को नगड़ी आ रहे थे. नगड़ी में नंद किशोर पाठक की बहन का घर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement