रांची : अाकांक्षी जिला के केंद्रीय नोडल पदाधिकारी अलका तिवारी ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचायें. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा. स्वायल हेल्थ कार्ड भी लाभुकों तक पहुंचे.
Advertisement
कार्यक्रमों को लोगों के बीच लेकर जायें : अलका
रांची : अाकांक्षी जिला के केंद्रीय नोडल पदाधिकारी अलका तिवारी ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचायें. इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा. स्वायल हेल्थ कार्ड भी लाभुकों तक पहुंचे. श्रीमती तिवारी शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों में विकास कार्यों के विभिन्न […]
श्रीमती तिवारी शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों में विकास कार्यों के विभिन्न मानकों की समीक्षा कर रही थीं. बैठक में उन्होंने झारखंड में लिफ्ट इरिगेशन की संभावनाओं पर बल दिया.
उन्होंने जल संसाधन के मानकों में रांची जिले में किये जा रहे कार्यों की सराहना भी की. वहीं, राज्य के नोडल पदाधिकारी केके सोन ने कहा कि सुकन्या योजना के तहत लोगों को आसानी से लाभ मिल सके, इसे सुनिश्चित करें. बैठक में वित्तीय समावेश से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा की गयी.
इससे पूर्व उपायुक्त राय महिमापत रे ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेक्टरों में किये गये सुधार के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि पिछले साल चेंज इन ओवरऑल कंपोजिट स्कोर 66.40 प्रतिशत रहा है. उन्होंने सिमडेगा ,रामगढ़, और धनबाद जिले के उप विकास आयुक्त के कार्यों की काफी सराहना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement