Advertisement
रांची : पारा शिक्षकों को दो महीने का बकाया मानदेय मिला
रांची : 65 हजार पारा शिक्षकों के दो माह के बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. राज्य शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि मई और जून माह का मानदेय मंगलवार को भेज दिया गया. पारा शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल माह का ही मानदेय मिला था. […]
रांची : 65 हजार पारा शिक्षकों के दो माह के बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया गया है. राज्य शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने बताया कि मई और जून माह का मानदेय मंगलवार को भेज दिया गया. पारा शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल माह का ही मानदेय मिला था.
पारा शिक्षक बकाया मानदेय भुगतान को लेकर आंदोलन कर रहे थे. पारा शिक्षकों को वित्तीय वर्ष 2018-19 के फरवरी व मार्च माह का भी मानदेय नहीं मिला है. फरवरी व मार्च माह के मानदेय का भुगतान के लिए भी शिक्षा परियोजना ने राज्य सरकार से राशि की मांग की है. राज्य सरकार ने मानदेय के लिए 300 करोड़ रुपये देने को स्वीकृति दे दी है. सरकार से राशि प्राप्त होने के साथ पारा शिक्षकों के फरवरी व मार्च माह के मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.
अप्रशिक्षित शिक्षकों के मानदेय भुगतान पर रोक : शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा पास नहीं करने वाले पारा शिक्षकों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है.
राज्य परियोजना कार्यालय ने मानदेय भुगतान के लिए अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का नाम हटाकर लिस्ट भेजने को कहा था. राज्य परियोजना कार्यालय ने अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों काे मानदेय नहीं भेजा है. उल्लेखनीय है कि एकीककृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को एक और अवसर देने की मांग कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement