10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फोन या वाट्सएप पर नहीं दें बैंक डिटेल

रांची : एक्सआइएसएस में ‘साइबर सिक्यूरिटी ट्रेंड’ पर कार्यशाला आयोजित हुई. जिसमें सेक्योर आइज टेक्नो सर्विसेज के सीइओ करमेंद्र चौधरी ने कहा कि लोगों में इस खतरे का बोध जरूरी है़ किसी अज्ञात स्रोत के इमेल से कोई अटैचमेंट डाउनलोड करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जरूर जांच करें. बिना पासवर्डवाले ओपेन वाइ-फाइ नेटवर्क के […]

रांची : एक्सआइएसएस में ‘साइबर सिक्यूरिटी ट्रेंड’ पर कार्यशाला आयोजित हुई. जिसमें सेक्योर आइज टेक्नो सर्विसेज के सीइओ करमेंद्र चौधरी ने कहा कि लोगों में इस खतरे का बोध जरूरी है़ किसी अज्ञात स्रोत के इमेल से कोई अटैचमेंट डाउनलोड करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जरूर जांच करें.
बिना पासवर्डवाले ओपेन वाइ-फाइ नेटवर्क के प्रयोग से बचे़ं फोन या वाट्सएप पर किसी को भी बैंक डिटेल या क्रेडिट नंबर नहीं दे़ं किसी तरह के इंटरनेट ब्राउजर पर अपनी निजी जानकारियां सेव नहीं करे़ं
उन्होंने इस बात के उदाहरण दिये, जिसमें सुरक्षा के मामले में छोटी चूक के कारण प्रतिष्ठित कंपनियों के डेटा लीक हुए हैं. यह भी दिखाया कि यूजर की छोटी- छोटी गलतियों का फायदा उठाते हुए किस तरह डेटा चुराया जाता है़
सावधानी नहीं बरते के कारण अक्सर लोग साइबर क्राइम के िशकार हो जाते हैं. हमेशा अपनी जानकारी को देेने से पहले सतर्कता बरतें. एक्सपर्ट की कही गयी बातों का भी ध्यान रखें. इससे पूर्व एक्सआइएसएस के निदेशक फादर एलेक्स एक्का ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर सिक्यूरिटी का ध्यान रखना जरूरी है़ प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ़ जिसमें विद्यार्थियों के सवालों के जवाब िदये गये. मौके पर विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता दिखी.
इस अवसर पर एक्सआइएसएस और सेक्योर आइज टेक्नो सर्विसेज के बीच एमओयू हुआ़ कार्यक्रम में डॉ प्रो रमाकांत अग्रवाल, प्रो अमर तिग्गा और अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें