Advertisement
रांची : डॉ आरएस कुरेल बीएयू के प्रभारी कुलपति बने
रांची : बीएयू के प्रभारी कुलपति डॉ आरएस कुरेल बनाये गये हैं. डॉ पी कौशल द्वारा सोमवार की देर रात इस्ताीफा देने के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने छह माह के लिए डॉ कुरेल को रूटीन कार्य के लिए कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया है. डॉ कुरेल बीएयू में ही निदेशक प्रसार शिक्षा […]
रांची : बीएयू के प्रभारी कुलपति डॉ आरएस कुरेल बनाये गये हैं. डॉ पी कौशल द्वारा सोमवार की देर रात इस्ताीफा देने के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने छह माह के लिए डॉ कुरेल को रूटीन कार्य के लिए कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया है. डॉ कुरेल बीएयू में ही निदेशक प्रसार शिक्षा हैं.
राजभवन द्वारा जारी पत्र के मुताबिक विवि में कुलपति की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डॉ कुरेल बीएयू में अनुबंध पर कार्यरत हैं. इनका अनुबंध सितंबर 2020 में समाप्त हो रहा है. डॉ कुरेल इससे पूर्व डॉ भीमराव आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि इंदौर में महानिदेशक व पूर्व कुलपति रहे.
इसके अलावा वह एनडी एग्री एंड टेक विवि अयोध्या के भी पूर्व कुलपति, केंद्रीय एग्रीकल्चर एजुकेशन कमेटी के सदस्य व केंद्रीय खाद्य सुरक्षा कमेटी के निदेशक भी रहे. प्रभार ग्रहण करने के बाद डॉ कुरेल ने विवि परिसर में बिरसा भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डॉ कुरेल ने कहा कि वह पूर्व कुलपति डॉ पी कौशल के अच्छे कार्यों को जारी रखेंगे तथा उसे और बढ़ाने का प्रयास करेंगे. इसके बाद उन्होंने प्रबंध पार्षद कक्ष में विवि के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement