11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 30 दिनों में नदी किनारे लगेंगे 8.26 लाख पौधे

आज बोड़ेया स्थित जुमार नदी किनारे पौधरोपण कर सीएम करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत रांची : वन विभाग का पौधरोपण कार्यक्रम रविवार से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास बोड़ेया स्थित जुमार नदी के किनारे पौधरोपण कर इसकी शुरुआत करेंगे. विभाग ने सात जुलाई से छह अगस्त तक नदी किनारे 274 किलोमीटर (किमी) में पौधरोपण […]

आज बोड़ेया स्थित जुमार नदी किनारे पौधरोपण कर सीएम करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत
रांची : वन विभाग का पौधरोपण कार्यक्रम रविवार से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास बोड़ेया स्थित जुमार नदी के किनारे पौधरोपण कर इसकी शुरुआत करेंगे. विभाग ने सात जुलाई से छह अगस्त तक नदी किनारे 274 किलोमीटर (किमी) में पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा है. इस दौरान करीब 8.26 लाख पौधे लगाये जायेंगे. इसमें 44 नदियों को कवर किया जायेगा. यह जानकारी राज्य के पीसीसीएफ (हॉफ) संजय कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि पिछले साल 24 नदियों के किनारे करीब 130 किलोमीटर में पौधरोपण किया गया था. इनमें से करीब 80 फीसदी पौधे बचे हुए हैं. श्री कुमार ने तय किया है कि नदियों के उदगम स्थल पर भी पौधरोपण किया जायेगा. यह काम अगले साल होगा. इस साल इसके लिए तैयारी शुरू की जायेगी. करीब 1735 वर्ग किलोमीटर में घेराबंदी और अन्य तैयारी इस साल होगी.
2.5 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे : श्री कुमार ने बताया कि इस साल मॉनसून में विभाग विभिन्न योजनाओं से करीब 2.5 करोड़ पौधे लगायेगा. इसके अतिरिक्त विभाग ने इस साल पुराने वनों को बचाने की योजना भी बनायी है. उजड़े हुए जंगलों में पौधरोपण और पौधों को जिंदा करने का काम होगा.
प्राकृतिक वन झारखंड की सुंदरता है. इसे बचाने के लिए विभाग गंभीर है. इसमें स्थानीय लोगों की भी मदद ली जायेगी. स्कूलों की भागीदारी पर भी विचार हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें