Advertisement
रांची : हाइस्कूल अल्पसंख्यक शिक्षाकर्मियों के वेतन को लेकर 68.90 करोड़ जारी
रांची : अराजकीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान अब संभव हो सकेगा. उन्हें पांच माह से (फरवरी 2019 से) वेतन नहीं मिला है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए 68 करोड़ 90 लाख 74,000 […]
रांची : अराजकीय सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भुगतान अब संभव हो सकेगा. उन्हें पांच माह से (फरवरी 2019 से) वेतन नहीं मिला है.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षकों और कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए 68 करोड़ 90 लाख 74,000 रुपये जारी कर दिये हैं. सातवें वेतनमान के अनुसार शिक्षाकर्मियों को वेतन का भुगतान होना है. शिक्षा निदेशक ने राशि को जिलावार आवंटित भी कर दिया है. जारी आदेश के अनुसार रांची जिले को 11 करोड़ 52 लाख 9,000 रुपये भेजे गये हैं.
वेतन राशि वैसे शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को भुगतान किया जायेगा, जो अल्पसंख्यक माध्यमिक स्कूलों में सरकार द्वारा सृजित पदों के विरुद्ध वैध रूप से नियुक्त व कार्यरत हैं. राशि की निकासी कोषागार से की जायेगी. डीडीअो जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे.
उधर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव यशवंत विजय ने शिक्षा सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह से मांग की है कि रांची में शीघ्र जिला शिक्षा पदाधिकारी का पदस्थापन किया जाये, ताकि स्कूलों को शीघ्र राशि आवंटित हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement