Advertisement
रांची : टैंकर लगाकर कांटाटोली का कीचड़ साफ कराया
प्रभात खबर की पहल पर खुली जुडको की नींद रांची : कांटाटोली में फ्लाइओवर बनाने का काम चल रहा है. इसके लिए जगह-जगह खोदे गये गड्ढों से निकली मिट्टी बारिश की वजह से करीब एक किमी के दायरे में फैल गयी थी. इससे यहां से गुजरनेवाले वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही […]
प्रभात खबर की पहल पर खुली जुडको की नींद
रांची : कांटाटोली में फ्लाइओवर बनाने का काम चल रहा है. इसके लिए जगह-जगह खोदे गये गड्ढों से निकली मिट्टी बारिश की वजह से करीब एक किमी के दायरे में फैल गयी थी. इससे यहां से गुजरनेवाले वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी.
प्रभात खबर ने लगातार दो दिन (मंगलवार और बुधवार के अंक) इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद बुधवार को जुडको ने चौक के आसपास फैले कीचड़ को हटाने के लिए पानी का टैंकर लगाकर सड़क की सफाई करायी.
सफाई के काम में दर्जन भर से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया था. हालांकि, अब भी सड़क किनारे कई जगह पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ है. अगर इसे भी नहीं हटाया गया, तो हल्की सी बारिश के बाद यह मिट्टी दोबारा पूरी सड़क पर फैल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement