Advertisement
रांची : समिति बना एक दर्जन लोगों को बेची गैरमजरूआ जमीन, पूर्व डीजीपी की पत्नी ने भी ली
कांके अंचल के चामा मौजा के खाता नंबर 87 में मयंक भूषण ने की रजिस्ट्री, यहीं पूर्व डीजीपी की पत्नी ने भी ली है जमीन रांची : कांके अंचल के चामा मौजा में खाता संख्या 87 है. इस खाता के आरएस प्लॉट नंबर 1232 में सब प्लॉटिंग कर एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गैरमजरूआ […]
कांके अंचल के चामा मौजा के खाता नंबर 87 में मयंक भूषण ने की रजिस्ट्री, यहीं पूर्व डीजीपी की पत्नी ने भी ली है जमीन
रांची : कांके अंचल के चामा मौजा में खाता संख्या 87 है. इस खाता के आरएस प्लॉट नंबर 1232 में सब प्लॉटिंग कर एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गैरमजरूआ प्रकृति की जमीन बेची गयी. इसी प्लॉट में पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय को भी 50.90 डिसमिल जमीन बेची गयी थी. इनको आमोद कुमार, पिता : राम नारायण शर्मा, बस कोचा, जगन्नाथपुर, रांची ने जमीन बेची थी.
लेकिन प्रभात खबर के हाथ ऐसे दस्तावेज लगे हैं, जिसमें आमोद कुमार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति को 25 अप्रैल 2018 को पावरनामा दिया गया. इसके बाद समिति की ओर से मयंक भूषण, पिता : चंद्र भूषण सिंह, हवाई नगर, रोड नंबर-7, बिरसा चौक, रांची को जमीन रजिस्ट्री करने के लिए अधिकृत किया गया. मयंक भूषण ने एक दर्जन लोगों को जमीन रजिस्ट्री की. इस संबंध में मयंक भूषण के मोबाइल नंबर 7766907884 पर उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया गया. उन्होंने पहली बार में फोन रिसीव किया.
जैसे ही उन्होंने प्रभात खबर का नाम सुना, फोन कट कर दिया. फिर इनको कई बार फोन किया गया, लेकिन इन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. मामले में आमोद कुमार के फोन नंबर 8877018803 पर भी कॉल किया गया, लेकिन मोबाइल स्विच आॅफ था. बता दें कि मामले में शिकायत मिलने पर डीसी ने डीसीएलआर और कांके सीओ को जांच की जवाबदेही सौंपी थी. जांच में जमीन गैरमजरूआ निकली. डीसी ने उक्त जमीन की जमाबंदी रद्द करने की बात कही है.
1. सुलभा सिंह : आमोद कुमार से पावरनामा लेने के बाद पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वाबलंबी सहकारी समिति के मनोनीत सदस्य मयंक भूषण ने सुलभा सिंह (पति : शशि शेखर), रातू रोड, शिवाजी पार्क, राजेंद्र नगर कॉलोनी के नजदीक सुखदेवनगर, रांची को जमीन की रजिस्ट्री की. डीड के मुताबिक सुलभा ने 10.98 डिसमिल जमीन के एवज में 8.38 लाख रुपये का भुगतान किया.
2. शोभा सिंह : शोभा सिंह, पति : किशोर चंद्रा, हरमू हाउसिंग कॉलोनी ए-1ए, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, रतन रेसीडेंसी के पीछे, अरगोड़ा, रांची ने 10 डिसमिल जमीन खरीदी. डीड के मुताबिक इन्होंने इसके एवज में 7.63 लाख रुपये का भुगतान किया. शोभा सिंह को जमीन की रजिस्ट्री आमोद कुमार से पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति के मनोनीत सदस्य मयंक भूषण ने की.
3. अंजना नारायण : अंजना नारायण, पति : कुमार सुधाकर नारायण, सुंडी बिगहा, एकंगरसराय, नालंदा, बिहार, वर्तमान पता : फ्लैट नंबर एफ-1, कौशल्या अपार्टमेंट, आनंद मोहन लेन, डॉ एचपी नारायण गली के पीछे बरियातू रांची ने आठ डिसमिल जमीन ली है. इसके एवज में उन्होंने 6.10 लाख रुपये का भुगतान किया. इन्होंने आमोद कुमार से पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति के मनोनीत सदस्य मयंक भूषण से जमीन ली है.
4. माधवी सिंह : माधवी सिंह, पति : शिव शंकर सिंह, अलीनगर, अनीशाबाद, गर्दनीबाग, पटना को आमोद कुमार से पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति के मनोनीत सदस्य मयंक भूषण ने जमीन रजिस्ट्री की थी. आठ डिसमिल जमीन के एवज में माधवी ने 6.10 लाख रुपये का भुगतान किया.
5. ब्रिजेंद्र कुमार सिंह : ब्रिजेंद्र कुमार सिंह, पिता : चंदेश्वर सिंह, हाउस नंबर 583, सेक्टर थ्री एएफ, वैशाली, साहिबाबाद, गाजियाबाद, यूपी को आमोद कुमार से पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा मनोनीत सदस्य मयंक भूषण ने 14.25 एकड़ भूमि रजिस्ट्री की. इस एवज में श्री सिंह ने 10.87 लाख रुपये का भुगतान किया.
6. राशिका सिंह : राशिका सिंह, पिता : ब्रजेश कुमार सिंह, फ्लैट नंबर 1 सी, ब्लॉक ए, जयश्री अपार्टमेंट, अशोक निकेत रोड, गेट नंबर चार के सामने, अशोक नगर, अरगोड़ा रांची को आमोद कुमार से पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा मनोनीत सदस्य मयंक भूषण ने आठ डिसमिल जमीन रजिस्ट्री की थी. जमीन के एवज में राशिका सिंह ने 6.10 लाख रुपये का भुगतान किया.
7. तालकेश्वर राम : तालकेश्वर राम, पिता : जगलाल राम, खिरोधपुर, नटवर, रोहतास, बिहार को आमोद कुमार से पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा मनोनीत सदस्य मयंक भूषण ने 10 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री की. इसके लिए तालकेश्वर राम ने 7.63 लाख रुपये का भुगतान किया है.
8. भावना मिश्रा :भावना मिश्रा, पति : संजय कुमार, 5ए, रश्मिरथी अपार्टमेंट, कांके रोड, चांदनी चौक, रांची को आमोद कुमार से पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा मनोनीत सदस्य मयंक भूषण ने 10 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री की. इसके एवज में 7.63 लाख रुपये का भुगतान हुआ.
9. मंजुल प्रभा : मंजुल प्रभा, पति : धीरेंद्र कुमार सिंह, जुरन छपरा, आई अस्पताल के पास, बरहमपुरा, मुजफ्फरपुर, बिहार को आमोद कुमार से पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति के मनोनीत सदस्य मयंक भूषण ने आठ डिसमिल जमीन रजिस्ट्री की. क्रेता ने इसके एवज में 6.10 लाख रुपये का भुगतान किया.
10. उमरावती देवी : उमरावती देवी, पति : दयाल राम, हाउस नंबर 55, अरगाेड़ा हाउसिंग कॉलोनी, बालाजी क्लिनिक के पास, अरगोड़ा रांची को आमोद कुमार से पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति के मनोनीत सदस्य मयंक भूषण ने 10 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री की. इसके एवज में 7.63 लाख रुपये का भुगतान क्रेता ने किया.
11. शिव शंकर प्रसाद शर्मा : शिव शंकर प्रसाद शर्मा, पिता : कमलेश्वर प्रसाद सिंह, रामकृष्ण पथ, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, पटना, बिहार को आमोद कुमार से पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा मनोनीत सदस्य मयंक भूषण ने 8.20 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री की. इसके एवज में 6.26 लाख रुपये का भुगतान क्रेता ने किया.
12. अनुपमा कुमारी : अनुपमा कुमारी, पिता : श्याम दास सिंह, ग्रीन पार्क, पिस्का मोड़, सुखदेवनगर, रांची को आमोद कुमार से पावर होल्डर सरदार वल्लभ भाई पटेल गृह निर्माण स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा मनोनीत सदस्य मयंक भूषण ने आठ डिसमिल जमीन रजिस्ट्री की. इसके एवज में 6.10 लाख रुपये का भुगतान क्रेता ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement