रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा तैयारी में जुट गयी है. जमीनी स्तर पर संगठन को दुरुस्त करने का काम हो रहा है. इसी को लेकर प्रदेश भाजपा ने एक जुलाई को विधानसभा कोर कमेटी की बैठक बुलायी है.
बाइपास स्थित कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, संगठन महामंत्री धर्मपाल, महामंत्री दीपक प्रकाश समेत प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं तीन जुलाई को मंडल अध्यक्ष व प्रभारियों की बैठक बुलायी गयी है. इन दोनों बैठक के माध्यम से पार्टी चुनाव से पहले जमीनी स्तर पर संगठन को दुरुस्त करेगी.
मंडल स्तर पर बननेवाली कोर कमेटी के लोगों को बूथ स्तर की जिम्मेदारी दी जायेगी. चुनाव में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने 65 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य दिया है. श्री प्रकाश ने बताया कि पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी के बूथों के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा कर ली गयी है. जिन बूथों पर पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, वहां पर नये लोगों को भी जोड़ा जायेगा. विधानसभा चुनाव में चार माह का समय बचा है.
इससे पहले पार्टी मंडल व बूथ स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा करेगी. श्री प्रकाश ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ता जनता के बीच जायेंगे. साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे. केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम किया जायेगा. नये लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए जुलाई से अभियान चलाया जायेगा.