Advertisement
नामकुम :कार्यशाला में दिव्यांगों ने कहा, वोटर कार्ड में दिव्यांगता का स्वरूप दर्शाने की जरूरत
नामकुम : केजरीवाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज में शनिवार को झारखंड विकलांग जन फोरम तथा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की गयी़ इसमें सभी जिलों से प्रतिभागी व संस्था के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. दिव्यांगों के वोटर कार्ड में उनकी दिव्यांगता के स्वरूप को दर्शाने, दृष्टि बाधित लोगों के लिए ब्रेल […]
नामकुम : केजरीवाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज में शनिवार को झारखंड विकलांग जन फोरम तथा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की गयी़ इसमें सभी जिलों से प्रतिभागी व संस्था के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
दिव्यांगों के वोटर कार्ड में उनकी दिव्यांगता के स्वरूप को दर्शाने, दृष्टि बाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि में मतपत्र तैयार, मतदान केंद्रों में रैंप ठीक ढंग से बनवाने जैसे मुद्दे रखे गये. इसके अलावे भी चुनावों में दिव्यांगों को होनेवाली अन्य परेशानियों पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि मुख्य चुनाव पदाधिकारी एल खियांग्ते ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सभी सुझाव स्वागत योग्य हैं. इन सुझावों के आधार पर सुधार कार्य किये जायेंगे तथा इसमें सबके सहयोग की आवश्यकता होगी.
कार्यक्रम में वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि विनय पटनायक, झारखंड विकलांग जन फोरम के संयोजक राहुल मेहता, संस्थान के चेयरमैन पवन कुमार केजरीवाल, निदेशक अजीत कुमार सिंह, दिवाकर पांडेय, मुकेश कंचन, अरुण कुमार, गोपिका आदि ने भी विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement