9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फर्जी दस्तावेज पर एक रुपये में करायी रजिस्ट्री

रांची : फर्जी दस्तावेज देकर सात महिलाओं ने एक रुपये में रजिस्ट्री का लाभ दूसरी बार ले लिया है. यह मामला एजी ने पकड़ा है. इसकी जांच के लिए एजी ने भू-राजस्व विभाग को दस्तावेज भेजा. रजिस्ट्री कार्यालय ने जब एजी द्वारा भेजे गये दस्तावेजों की जांच करायी, तो मामला सही पाया गया. मामले में […]

रांची : फर्जी दस्तावेज देकर सात महिलाओं ने एक रुपये में रजिस्ट्री का लाभ दूसरी बार ले लिया है. यह मामला एजी ने पकड़ा है. इसकी जांच के लिए एजी ने भू-राजस्व विभाग को दस्तावेज भेजा. रजिस्ट्री कार्यालय ने जब एजी द्वारा भेजे गये दस्तावेजों की जांच करायी, तो मामला सही पाया गया. मामले में सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने सभी महिलाओं को नोटिस जारी किया है और समय सीमा के अंदर राशि जमा करने को कहा है.
नोटिस के बाद चार महिलाओं ने स्टांप शुल्क के साथ शुल्क जमा कर दिया है. तीन महिलाओं ने अब तक शुल्क जमा नहीं किया है. शुल्क जमा नहीं करनेवाली महिलाओं पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जिन महिलाओं ने शुल्क जमा किया, उनमें बबीता सिंह, तारावती देवी, मुन्नी देवी व निशि सिंह शामिल हैं.
वहीं कच्छप, तुहिना तारावती तिर्की व ललिता देवी ने शुल्क जमा नहीं किया है. सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने बताया कि उक्त महिलाओं ने गलत तरीके से लाभ लिया है. राशि जमा नहीं करने वाली महिलाओं का डीड और दाखिल-खारिज रद्द कर दिया जायेगा.
सब रजिस्ट्रार ने सभी महिलाओं को 23 मार्च तक राशि जमा करने का निर्देश दिया था. इनमें चार को छोड़ शेष तीन महिलाओं ने अब तक राशि जमा नहीं की है. नोटिस के बाद बबीता सिंह ने 141885, तारावती देवी ने 93865, मुन्नी देवी ने 307085 व निशि सिंह ने 190040 रुपये शुल्क जमा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें