Advertisement
रांची : महिला का सामान लेकर भागनेवाला रिक्शा चालक गिरफ्तार
रांची : मेट्रो गली, रातू रोड की रहनेवाली रेखा देवी (घर-घर जाकर आचार, पापड़, चिप्स आदि बेचती है) का सामान लेकर भागनेवाले सफीक अंसारी को ट्रैैफिक पुलिस ने पकड़ कर सुखदेवनगर थाना के हवाले कर दिया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. सफीक अंसारी मांडर के करगे गांव का रहनेवाला है. रेखा ने बताया […]
रांची : मेट्रो गली, रातू रोड की रहनेवाली रेखा देवी (घर-घर जाकर आचार, पापड़, चिप्स आदि बेचती है) का सामान लेकर भागनेवाले सफीक अंसारी को ट्रैैफिक पुलिस ने पकड़ कर सुखदेवनगर थाना के हवाले कर दिया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया. सफीक अंसारी मांडर के करगे गांव का रहनेवाला है. रेखा ने बताया कि वह सफीक के रिक्शा पर सामान लादकर दुकानों में बेचने के लिए निकली थी. न्यू मार्केट चौक पर एक दुकान में सामान देने गयी थी.
अन्य सामान रिक्शा पर भी ही था. इसी दौरान रिक्शा चालक सामान लेकर भाग गया और एक दुकान में बेच दिया. रेखा इसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दी और रिक्शा चालक का हुलिया बताया. थोड़ी देर बाद वह रिक्शा चालक न्यू मार्केट की ओर आता हुआ दिखा, तो ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया. महिला ने भी उसे पहचान लिया. सफीक अंसारी की निशानदेही पर अपर बाजार में बेचा गया महिला का सामान भी मिल गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement