23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : डीएसपीएमयू ने लिया अहम निर्णय, 15 फीसद सीट बढ़ी अतिरिक्त फीस देने पर होगा नामांकन

विज्ञान संकाय के लिए दस हजार, कला के लिए आठ व मानविकी के लिए देने होंगे छह हजार रुपये अतिरिक्त सीट पर नामांकन के लिए सरकार की ओर से लागू आरक्षण का होगा पालन रांची : डीएसपीएमयू में स्नातक, स्नातकोत्तर और वोकेशनल सभी विषयों की सीट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी गयी है. बढ़ी हुई […]

विज्ञान संकाय के लिए दस हजार, कला के लिए आठ व मानविकी के लिए देने होंगे छह हजार रुपये
अतिरिक्त सीट पर नामांकन के लिए सरकार की ओर से लागू आरक्षण का होगा पालन
रांची : डीएसपीएमयू में स्नातक, स्नातकोत्तर और वोकेशनल सभी विषयों की सीट में 15 फीसदी की बढ़ोतरी गयी है. बढ़ी हुई सीट पर इस सत्र से एडमिशन लिया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में विवि के सभी संकायों के संकायाध्यक्ष व विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए. बढ़ी हुई सीट पर नामांकन के लिए अलग से शुल्क देना होगा.
अलग-अलग संकाय में बढ़ी हुई सीट पर नामांकन के लिए फीस भी तय कर दी गयी. विज्ञान संकाय में नामांकन के लिए दस हजार,सामाजिक विज्ञान संकाय के वैसे विषय, जिसमें प्रायोगिक कक्षा होती है, उसमें आठ हजार व जिसमें प्रायोगिक कक्षा नहीं होती है, उसमें छह हजार और मानविकी संकाय के विषयों के लिए प्रति विद्यार्थी छह हजार रुपये शुल्क लिया जायेगा. यह शुल्क विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नामांकन और कोर्स शुल्क के अलावा होगा.
विद्यार्थियों से लिये गये इस शुल्क का प्रयोग विश्वविद्यालय पठन-पाठन में किया जायेगा. इसे किसी अन्य मद में खर्च नहीं किया जायेगा. विद्यार्थियों से ली गयी राशि से गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जायेगी. अतिरिक्त सीट पर नामांकन के लिए सरकार की ओर से लागू आरक्षण नियम का पालन किया जायेगा. बैठक में कुलसचिव डॉ एनडी गोस्वामी समेत सभी संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
सरकार को शिक्षकों के लिए भेजा था प्रस्ताव
रांची : विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है. रांची कॉलेज से डॉ श्यामा प्रसाद विवि में अपग्रेड होने के बाद भी विवि में शिक्षकों के अलग से पद सृजित नहीं किये गये. विश्वविद्यालय में शिक्षकों के लगभग आधे पद रिक्त हैं.
विश्वविद्यालय ने शिक्षकों के पद सृजन व नियुक्ति के संबंध में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा था. सरकार के स्तर से सहमति नहीं मिली. जिसके बाद विश्वविद्यालय में लगातार शिक्षकों की कमी की परेशानी बनी हुई है.
केंद्रीय विश्वविद्यालय में पहले से है प्रावधान
रांची. विश्वविद्यालय में इस वर्ष नामांकन के लिए रिकॉर्ड आवेदन जमा हुए हैं. कई विषयों में सीट की तुलना में काफी अधिक संख्या में आवेदन जमा हुए हैं. विवि में शिक्षकों की कमी है. इसे देखते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर अतिरिक्त शुल्क लेकर नामांकन लेने व व शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया है. जिससे शिक्षकों की कमी की परेशानी दूर हो पाये.
रांची : विवि सीनेट की बैठक को लेकर 50 से अधिक सवाल
रांची : रांची विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक 12 जुलाई को होगी. बैठक को लेकर सीनेट सदस्यों से 25 जून तक अपना प्रश्न देने को कहा गया था. सीनेट सदस्यों ने 50 से अधिक सवाल पूछे हैं. विवि प्रशासन ने पूछे गये सवालों का जवाब तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें