Advertisement
रांची : अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को पदमुक्त करने का निर्देश
राज्य परियोजना निदेशक ने राज्यभर के डीइओ को लिखा पत्र रांची : केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षित होने का अंतिम अवसर दिया गया था. उन्हें 31 मार्च तक प्रशिक्षित होने के लिए कहा गया था. अब तक जो पारा शिक्षक प्रशिक्षित नहीं हो पाये हैं या अप्रशिक्षित हैं, […]
राज्य परियोजना निदेशक ने राज्यभर के डीइओ को लिखा पत्र
रांची : केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षित होने का अंतिम अवसर दिया गया था. उन्हें 31 मार्च तक प्रशिक्षित होने के लिए कहा गया था.
अब तक जो पारा शिक्षक प्रशिक्षित नहीं हो पाये हैं या अप्रशिक्षित हैं, वैसे पारा शिक्षकों को पदमुक्त करने का निर्देश है. यह निर्देश सोमवार को राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने दिया है. उन्होंने राज्यभर के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीइअो) को लिखकर कई निर्देश दिये हैं.
कहा गया है कि अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों से उत्तीर्णता प्रमाण पत्र की एक प्रति तीन दिनों के अंदर जिला शिक्षा कार्यालय में जमा कराया जाये. यदि अप्रशिक्षित पारा शिक्षक जिला कार्यालय में उत्तीर्णता प्रमाण पत्र नहीं जमा कराते हैं, तो उन्हें अप्रशिक्षित ही माना जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement