Advertisement
रांची : लघु उद्योगों की हो रही उपेक्षा
लघु उद्योग भारती रांची की जिला कमेटी की बैठक में उभरी राय रांची : लघु उद्योग भारती, रांची के तत्वावधान में रविवार को जेसिया सभागार में रांची जिला कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता ओम प्रकाश अग्रवाल ने की. बैठक में राष्ट्रीय सह संयुक्त सचिव सुधीर दाते और प्रांत पालक अधिकारी राजीव कमल बिट्टू शामिल हुए. […]
लघु उद्योग भारती रांची की जिला कमेटी की बैठक में उभरी राय
रांची : लघु उद्योग भारती, रांची के तत्वावधान में रविवार को जेसिया सभागार में रांची जिला कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता ओम प्रकाश अग्रवाल ने की.
बैठक में राष्ट्रीय सह संयुक्त सचिव सुधीर दाते और प्रांत पालक अधिकारी राजीव कमल बिट्टू शामिल हुए. कार्यक्रम में सदस्य विनोद नेमानी ने कहा कि लघु उद्योगों पर सरकार का ध्यान नहीं है. लघु उद्योगों का ज्यादातर समय सरकारी नियमों का पालन करने और अधिकारियों के पीछे दौड़ने में लग रहा है. इससे उद्योग चलाना काफी मुश्किल हो रहा है.
एकमुश्त रोड टैक्स भुगतान करना संभव नहीं : श्री नेमानी ने कहा कि पहले जेसीबी और लोडर में लगभग 1200 से 1300 रुपये त्रैमासिक झारखंड रोड टैक्स लगता था.
एक फरवरी, 2019 को झारखंड सरकार का गजट निकला. इसके बाद अब गाड़ी के मूल्य का सात प्रतिशत एकमुश्त टैक्स 12 साल के लिए लिया जा रहा है. वाहन मालिकों के लिए एकमुश्त रोड टैक्स भुगतान करना संभव नहीं है. मौके पर झारखंड स्टेट के सचिव हंसराज जैन, उपाध्यक्ष विजय छापड़िया,रांची जिला के सचिव लाल बाबू सिंह, पी. अंजना देवी आदि उपस्थित थीं.
ललित केडिया जिलाध्यक्ष बने
बैठक में रांची जिला के नये पदाधिकारियों का 2019-21 के लिए चयन किया गया. नया अध्यक्ष झारखंड चेंबर के पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया को चुना गया है. जबकि तुलसी भाई पटेल सचिव, उपेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष, बेनी प्रसाद अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष बनाये गये. वहीं बीके झा, नरेश पारीख एवं अशोक कुमार सिंह को उपाध्यक्ष और शुभनीश सोंथालिया एवं सीमा श्रीवास्तव को सह सचिव बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement