Advertisement
रांची : विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे वाम दल,नौ को धरना
रांची : विधानसभा चुनाव की तैयारी और जन आंदोलन पर विचार करने के लिए वाम दलों की संयुक्त बैठक सीपीआइ राज्य कार्यालय में रविवार को हुई. हजारीबाग के पूर्व सांसद सह राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि वाम दल विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ें. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वाम दलों […]
रांची : विधानसभा चुनाव की तैयारी और जन आंदोलन पर विचार करने के लिए वाम दलों की संयुक्त बैठक सीपीआइ राज्य कार्यालय में रविवार को हुई. हजारीबाग के पूर्व सांसद सह राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि वाम दल विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ें.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वाम दलों में कोई लड़ाई नहीं है और सभी वाम दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इस संबंध में 14 जुलाई को सीपीएम राज्य कार्यालय में होनेवाली बैठक में आपसी सहमति से फैसला कर लिया जायेगा. इसमें वाम दल राज्य समिति की बैठक कर सीटों का चयन कर लेंगे. उसी आधार पर वाम दल फैसला लेकर एक साथ चुनाव में जायेंगे.
श्री मेहता ने कहा कि राज्य में बारिश पर आश्रित खेती का हाल बदहाल है. बरसात देर से आयी है. सरकार भी किसानों के साथ उपेक्षा पूर्ण व्यवहार कर रही है.
हर साल की तरह इस बार भी खाद-बीज समय पर उपलब्ध नहीं करा पा रही है. ऐसे में उन्हें खाद-बीज कंपनियों द्वारा दोहन करने के लिए छोड़ दिया गया है, जो चिंताजनक है. विस्थापन, कर्ज माफी, फसल बीमा, गैर मजरुआ जमीन की रसीद फिर से काटने व राज्यव्यापी बिजली संकट के सवाल पर नौ जुलाई को राजभवन मार्च होगा. वाम दलों की बैठक में बिरसा मुंडा की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में कड़ी भर्त्सना की गयी.
बैठक में भाकपा के सहायक राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय समिति सदस्य केडी सिंह व कार्यालय सचिव अजय कुमार सिंह, सीपीएम के राज्य सचिव जीके बख्शी व रामचंद्र ठाकुर, भाकपा माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, एमसीसी के मिथिलेश सिंह व सुशांतो मुखर्जी और एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) के सिद्धेश्वर सिंह व मिंटू पासवान उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement