21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची़ : मानवाधिकार आयोग के नाम के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई

दुष्कर्म पीड़िता की छुट्टी करना चाहते हैं जूनियर डाॅक्टर रांची़ : कोडरमा निवासी नाबालिग की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ वह कुछ दिनाें से बोल नहीं पा रही है़ उसे अचानक काफी तेज बुखार आ जा रहा है. इधर पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि रिम्स के जूनियर डॉक्टर जबरन उनकी बेटी की […]

दुष्कर्म पीड़िता की छुट्टी करना चाहते हैं जूनियर डाॅक्टर
रांची़ : कोडरमा निवासी नाबालिग की स्थिति गंभीर बनी हुई है़ वह कुछ दिनाें से बोल नहीं पा रही है़ उसे अचानक काफी तेज बुखार आ जा रहा है. इधर पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि रिम्स के जूनियर डॉक्टर जबरन उनकी बेटी की छुट्टी करना चाहते है़ं लेकिन रिम्स निदेशक व अधीक्षक के कहने पर नाबालिग का इलाज किया जा रहा है़ सीडब्ल्यूसी की सदस्य तनुश्री सरकार व डालसा की पीएलवी अनिता देवी, डीसीपीए व सीआइडी के अधिकारी नाबालिग के इलाज उचित तरीके से करने का आग्रह रिम्स निदेशक के साथ-साथ सीनियर व जूनियर डॉक्टर से कर चुके है़ं बताया जाता है कि अारोपी एक वरीय पुलिस अधिकारी की रिश्तेदार है, इसलिए उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है़
जिसके कारण नाबालिग की छुट्टी करने पर डॉक्टर उतारू है़ं गौरतलब है कि कई दिनों से नाबालिग रिम्स में भर्ती है़ इस संबंध में उसकी मां ने अपनी चचेरी बहन के पति और ससुर पर दुष्कर्म करने व चचेरी बहन शमा परवीन पर उनका सहयोग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें