रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को रात 10:40 पर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रात 11:05 बजे पीएम का काफिला राजभवन पहुंचेगा. वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर रांचीवासियों के साथ धुर्वा स्थित प्रभाततारा मैदान में योग करेंगे.
21 जून को सुबह 6:10 बजे पीएम का काफिला राजभवन से प्रभाततारा मैदान के लिए रवाना होगा. मुख्य कार्यक्रम 6.30 बजे से शुरू होगा, जो 7.35 बजे तक चलेगा. इसके बाद 7:40 बजे प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और 7:50 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. प्रभाततारा मैदान में होनेवाले योग कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. केंद्रीय आयुष मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन तैयारियां कर रहे हैं.इसकी मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है.
तैनात होंगे 10 आइपीएस, 43 डीएसपी और 5000 जवान व अफसर
पीएम के रांची आगमन और योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा सहित कारकेड और अन्य बिंदुओं पर नजर रखने के लिए 10 आइपीएस लगाये जायेंगे.
इसके अलावा 43 डीएसपी और करीब 5000 जवान सहित इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार रैंक के अफसर लगाये जायेंगे. संबंधित आइपीएस अधिकारी और डीएसपी रैंक के अफसरों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया गया है.
कारकेड की सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी
प्रधानमंत्री के कारकेड की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने विशेष तैयारी की है. पीएम के कारकेड के गुजरने के दौरान रूट के दोनों ओर पुलिस के जवान और अफसर तैनात रहेंगे. इसके अलावा संबंधित रूट के बड़े भवनों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. योग कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला जवानों की भी अलग से तैनाती जायेगी.